Loading election data...

Bihar News: आमस से पकड़ा गया माओवादी संगठन की केंद्रीय कोर कमेटी का सदस्य मिथिलेश, एसएसपी ने किया खुलासा

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर खैरा गांव का रहनेवाला है. वह अपने इलाज को लेकर झारखंड के लातेहार जिला स्थित बूढ़ा पहाड़ से निकला था. पुलिस टीम को सूचना मिली कि वह गया व औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती इलाके में है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2022 12:42 PM

गया. भाकपा-माओवादी की केंद्रीय कोर कमेटी के सदस्य मिथिलेश मेहता उर्फ मिथिलेश महतो उर्फ रोहित उर्फ अभिषेक उर्फ भिखारी उर्फ गेहूं दा को पुलिस टीम ने गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के देल्हो-महापुर रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, शुक्रवार को मीडिया सूत्रों से खबर आयी थी कि उसे पटना से पकड़ा गया है, पर मंगलवार को एसएसपी हरप्रीत कौर ने प्रेसवार्ता में इस बाबत खुलासा किया कि सोमवार को उसे आमस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. 1989 से माओवादी संगठन में सक्रिय मिथिलेश के विरुद्ध बिहार व झारखंड में दर्जनों मामले दर्ज हैं.

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर खैरा गांव का रहनेवाला है. वह अपने इलाज को लेकर झारखंड के लातेहार जिला स्थित बूढ़ा पहाड़ से निकला था. पुलिस टीम को सूचना मिली कि वह गया व औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती इलाके में है. इसी सूचना पर जीटी रोड पर देल्हो-महापुर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया. हालांकि, गिरफ्तारी के दौरान वह जिस हुलिया में था, उससे स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि वह माओवादी संगठन की केंद्रीय कोर कमेटी का सदस्य है. लेकिन, बिहार व झारखंड के कई वरीय अधिकारियों से संपर्क कर उसका सत्यापन किया गया, तो उसकी पहचान हो सकी.

2004 में बना था केंद्रीय कोर कमेटी का सदस्य

एसएसपी ने बताया कि मिथिलेश महतो 2004 में केंद्रीय कोर कमेटी का सदस्य बना. वह पहली बार 2001 में झारखंड के रंका थाना इलाके में हुए पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में शामिल हुआ था. इसी मामले में उसे 2007 में झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया था. करीब 11 वर्षों तक जेल में रहने के बाद उसे जमानत मिली थी. एसएसपी ने बताया कि 2018 में झारखंड जेल से रिहा होने के बाद वह पुन: माओवादी संगठन से जुड़ गया और 2019 व 2020 में गया जिले के छकरबंधा के जंगलों में रहकर माओवादी गतिविधियों को संगठित किया. इसके नेतृत्व में फरवरी 2020 में बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र में चुनाव के दौरान मध्य विद्यालय सोनदाहा को उड़ाया गया था.

Also Read: बिहार में अब अलग से नहीं खोले जायेंगे छात्राओं के लिए स्कूल और कॉलेज, सरकार एजुकेशन को देगी बढ़ावा

अप्रैल 2020 में माओवादी मिथिलेश ने बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र के धनगाई थाना क्षेत्र में झाझी गांव में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया था. इसके बाद वह लातेहार जिले के बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र में रह कर माओवादी गतिविधियों का प्रभारी बना रहा. एसएसपी ने बताया कि मिथिलेश के विरुद्ध गया के धनगाई व रोशनगंज थाना और झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ थाना, गारू थाना, छिपादोहर थाना, मनिका थाना, हजारीबाग जिले के सदर थाना व गढ़वा जिले के रंगा थाना समेत औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाने में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट व सीसीए एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत दर्जनों मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version