13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में भी अब आसानी से हो सकेगा गंभीर बीमारियों का इलाज, नया मॉडल अस्पताल भवन बनकर तैयार

गया में 22 करोड़ की लागत से प्रभावती अस्पताल परिसर में मॉडल हॉस्पिटल की बिल्डिंग तैयार हो गई है. यह अस्पताल 100 बेड का है. इसमें 10 बेड का आयुष चिकित्सालय और ड्रग कंट्रोल ऑफिस भी संचालित होगा

Gaya News: शहर के प्रभावती अस्पताल परिसर में मॉडल हॉस्पिटल की बिल्डिंग बनकर तैयार है. इसको बनाने में करीब 22 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसके चालू होने के बाद गंभीर बीमारियों व अन्य मरीजों के इलाज की सुविधा यहां आसानी से उपलब्ध हो सकेगी.

फिलहाल स्थिति यह है कि सदर हॉस्पिटल से छोटी-मोटी बीमारी में भी मरीज को मगध मेडिकल रेफर कर दिया जाता है. इसलिए वहां इतनी भीड़ लग जाता है कि हर किसी को यहां पर आसानी से इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती है. मरीजों की संख्या भी इतनी होती है कि चाह कर भी बेहतर इलाज लोगों को नहीं मिल पाता है.

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 55 मीटर लंबा व 40 मीटर चौड़ा भूभाग में इस अस्पताल को बनाया गया है. इस बिल्डिंग में 100 बेड का मॉडल हॉस्पिटल, 10 बेड का आयुष चिकित्सालय के साथ ड्रग कंट्रोल का ऑफिस होगा.

हॉस्पिटल में यह होगी सुविधा

मॉडल हॉस्पिटल में इलाज की सुविधा के साथ यहां लोगों को अन्य कई तरह की सहूलियत भी उपलब्ध करायी जायेगी. यहां पर मरीज के बीमारी की जांच के लिए एक्सरे सेंटर, सीटी स्कैन के अलावा सेंटरलाइज पैथोलॉजी की व्यवस्था भी तैयार की जा रही है.

हॉस्पिटल में मरीजों को आराम से ले जाने के लिए दो लिफ्ट, रैंप, दो मेजर व एक माइनर ओटी भी बनाया गया है. लोगों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि यह अस्पताल चालू होने के बाद अन्य हॉस्पिटल में मरीज का लोड बहुत कम हो जायेगा. यहां से अनियंत्रित मरीज को ही मेडिकल कॉलेज रेफर किया जायेगा.

Also Read: रूपौली के रिजल्ट का 2025 के चुनाव पर क्या पड़ेगा असर? NDA और महागठबंधन में मंथन शुरू

जल्द ही लोगों के लिए शुरू हो जायेगा हॉस्पिटल

बीएमएसआइसीएल के सहायक अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि मॉडल हॉस्पिटल की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गयी है. कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द लोगों को यह अस्पताल सौंप दिया जाये, ताकि यहां इलाज शुरू हो सके. फिलहाल हॉस्पिटल में फर्नीचर लगाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें