स्टेशन पर हर जगहों की सीसीटीवी से करें निगरानी
गया रेलवे स्टेशन स्थित रेल डीएसपी के चैंबर में बुधवार को आरपीएफ, रेल पुलिस, रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों के साथ रेल डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने एक विशेष बैठक की. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं पर चर्चा की गयी और इसको लेकर प्लान तैयार किया गया.
गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित रेल डीएसपी के चैंबर में बुधवार को आरपीएफ, रेल पुलिस, रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों के साथ रेल डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने एक विशेष बैठक की. बैठक में रेल डीएसपी ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं पर चर्चा की. यात्री सुविधा को लेकर रेलवे अधिकारियों के साथ एक प्लान तैयार किया गया. गया जंक्शन पर प्लेटफॉर्म की स्थिति काफी खराब है जो भी कमियां हैं उसे तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश दिया. जंक्शन पर साफ-सफाई, ट्रेनों का समय से आगमन और प्रस्थान, डिस्प्ले बोर्ड का सुचारू रूप से संचालन, खानपान और यात्रियों की सेवा सुरक्षा को लेकर हर विभाग के सुपरवाइजर को अलर्ट रहने को कहा. बैठक में स्टेशन मास्टर मिथिलेश कुमार, आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त हरमंगत सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, रेल पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार के साथ-साथ बिजली विभाग,चीफ पार्सल सुपरवाइजर, चीफ बुकिंग सुपरवाइजर, चीफ आरक्षण सुपरवाइजर सहित अन्य विभाग के सुपरवाइजर उपस्थित थे. दूसरी ओर रेल डीएसपी ने पुलिस अधिकारियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है. बैठक में बताया गया कि सीसीटीवी से सुरक्षा की मॉनीटरिंग होगी. इसके साथ ही सभी नेटवर्क को भी मजबूत किया जा रहा है. गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में भी विशेष सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है