तीन दिनों में 150 से अधिक लोगों ने दर्ज करायी आपत्ति

सड़कों के वर्गीकरण के बाद कई मुहल्लों का होल्डिंग टैक्स कई गुणा बढ़ने के बाद अब आम लोगों के साथ पार्षद भी विरोध करने लगे हैं. हर ओर से विरोध व भ्रम की स्थिति रहने के चलते नगर निगम की ओर से शिविर लगाकर अलग-अलग दिन वार्डों से लोगों का आपत्ति पत्र लिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 7:08 PM

गया. सड़कों के वर्गीकरण के बाद कई मुहल्लों का होल्डिंग टैक्स कई गुणा बढ़ने के बाद अब आम लोगों के साथ पार्षद भी विरोध करने लगे हैं. हर ओर से विरोध व भ्रम की स्थिति रहने के चलते नगर निगम की ओर से शिविर लगाकर अलग-अलग दिन वार्डों से लोगों का आपत्ति पत्र लिया जा रहा है. पिछले तीन दिनों से लगाये गये शिविर में 150 से अधिक लोग अपनी आपत्ति दर्ज करा चुके हैं. इधर, अब निगम के वार्ड पार्षद भी बढ़े हुए टैक्स का विरोध करने लगे हैं. वार्ड नंबर 41 की पार्षद अंजना श्रीवास्तव, वार्ड 44 की पार्षद संगीता देवी ने निगम में पत्र देकर कहा है कि इतना टैक्स एकाएक बढ़ने के लिए किसी को हजम नहीं हो पा रहा है. निगम की सुविधाओं के बीच इस तरह का टैक्स स्लैब सभी दिक्कत देने लगा है. इस टैक्स बढ़ोत्तरी पर दोबारा विचार किया जाना चाहिए. पार्षदों ने कहा कि हर दिन उनके यहां लोग शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. सिटी मैनेजर आसिफ सेराज ने बताया कि तीन दिनों में करीब 150 लोगों ने शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 41 से 53 के लिए 28 जून को शिविर आयोजित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 127 के अंतर्गत नगर विकास एवं आवास विभाग की अधिसूचना 1137 आठ मई 2013 एवं नगर निगम बोर्ड की बैठक दिनांक 17 फरवरी 2021 की स्वीकृति बाद नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्रांक 137 नौ फरवरी 2024 के आलोक में गया नगर निगम क्षेत्र में सड़कों का नया वर्गीकरण प्रधान मुख्य सड़क, मुख्य सड़क एवं अन्य सड़क के रूप में लागू किया गया है. इस पर कुछ संस्थाओं व लोग की ओर से आपत्ति दर्ज किया जा रहा है. लोग लिखित रूप में अपनी आपत्ति शिविर में दर्ज करा रहे हैं. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version