Gaya News : नैली के वार्ड नंबर सात में 200 मीटर की सड़क में 20 से अधिक गड्ढे
Gaya News : नगर प्रखंड की नैली पंचायत के नैली गांव के वार्ड सात स्थित 200 मीटर लंबाई वाला शिवमंदिर रोड लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है.
गया. नगर प्रखंड की नैली पंचायत के नैली गांव के वार्ड सात स्थित 200 मीटर लंबाई वाला शिवमंदिर रोड लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. 200 मीटर की इस सड़क में 20 से अधिक जानलेवा गड्ढे बन गये हैं. इस रोड में 40-50 घर स्थायी तौर पर हैं, तो इस रोड से आधा गांव के लोगों का आना-जाना होता है. ट्रैक्टर के साथ बड़ी-छोटी गाड़ियाें का भी आवागमन इस रोड से ही होता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 2019-20 की मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत पंचायत से 9.6 लाख रुपये में पेवर ब्लॉक व बीच से आरसीसी नाली बनायी गयी थी. रोड-नाली बनाते वक्त ही घटिया काम की शिकायत ब्लॉक में की गयी. वहां से कार्रवाई के बदले उनकी बात को ही अनसुनी कर दी गयी. लोगों ने कहा कि रोड नाली बनने के कुछ दिनों के बाद ही नाली का ढक्कन जगह-जगह टूट गया. मुहल्ले के लोगों ने आपसी चंदा कर कई बार ढक्कन को बनवाया. लेकिन, नींव कमजोर होने के कारण इसका कोई फायदा नहीं मिला. लोगों ने कहा कि हर दिन गड्ढे में गिर कर पांच से आठ लोग घायल होते है. लोगों के घरों से कई महीनों से कार आदि निकलना बंद हो गया है. लोकसभा चुनाव के समय जीतन राम मांझी की जीत के बाद रोड बनने की बात बतायी गयी. चुनाव जीतने के बाद यहां के सांसद केंद्रीय मंत्री बन गये. इसके बाद भी यहां की तस्वीर नहीं बदली. हाल में विधानसभा उपचुनाव के वक्त एनडीए की जीत के बाद सड़क बनाने की चर्चा हुई. लेकिन, इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है