गया. गयाजी दर्शन व पूजन करने आये 25 से अधिक पर्यटक गया रेलवे स्टेशन पर लू की चपेट में आने से बीमार हो गये. इस दौरान गया रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आसपास के लोगों इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधक को दी. जानकारी की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार व रेल अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच कर पर्यटकों का इलाज किया. वहीं एक पर्यटक को मगध मेडिकल रेफर किया गया. इसकी पहचान नागपुर के प्रकाश बेलेगर के रूप में की गयी है. इसके साथ उनकी पत्नी प्रभा बेलेगर के अस्पताल में है. वहीं अन्य पर्यटकों को दवा देकर स्वास्थ्य किया गया है. बताया जाता है कि नागपुर के ट्रेन के माध्यम से 80 से 100 की संख्या में गया आये थे. गया आने के बाद मंदिर व अन्य जगहों का भ्रमण किया. भ्रमण करने के बाद सोमवार की शाम गया रेलवे स्टेशन स्थित छह नंबर प्लेटफॉर्म पर पटना-सिंदराबाद स्पेशल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. ट्रेन आने से पहले ही एक-एक करके पर्यटक बीमार होने लगे. इसके बाद डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच कर सभी पर्यटकों का इलाज किया. वहीं डॉक्टरों की टीम ने बताया कि लू लगने से सभी पर्यटक बीमार पड़े हैं. वहीं स्टेशन प्रबंधक के नेतृत्व में सभी पर्यटकों को सहयोग करते हुए इलाज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है