गयाजी डैम के गाद की 60% से अधिक हो चुकी सफाई
फल्गु नदी के देवघाट के पास स्थित गयाजी डैम की तलहटी में जमे गाद की सफाई का काम पांच दिनों में 60 प्रतिशत से अधिक कराया जा चुका है. शेष हिस्से की सफाई का काम युद्धस्तर पर कराया जा रहा है.
गया. फल्गु नदी के देवघाट के पास स्थित गयाजी डैम की तलहटी में जमे गाद की सफाई का काम पांच दिनों में 60 प्रतिशत से अधिक कराया जा चुका है. शेष हिस्से की सफाई का काम युद्धस्तर पर कराया जा रहा है. यह जानकारी जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार 13 जून से मॉनसून आने की संभावना है. इससे पहले डैम के गाद की सफाई का काम हर हालत में पूरा कर लेना है. उन्होंने बताया कि सफाई का काम पूरा होने के बाद बरसात के साफ पानी से डैम को फिर भरा जायेगा, ताकि देश-विदेश से आने वाले पिंडदानियों को पिंडदान व अन्य कर्मकांड करने में पूरी सहूलियत मिल सके. उन्हें पानी की कोई दिक्कत नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में पांच ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन से गाद की सफाई करायी जा रही थी, जिनकी संख्या बढ़ाकर अब 11 कर दी गयी है, ताकि समय सीमा के भीतर काम को पूरा कराया जा सके. मालूम हो कि पितृपक्ष मेला 2023 की समाप्ति के बाद इस डैम की सफाई नहीं होने से इसकी तलहटी में छह से 10 इंच तक गाद जमी है, जिसकी सफाई जल संसाधन विभाग द्वारा करायी जा रही है. कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि गयाजी डैम से सफाई के दौरान निकलने वाले गाद का उपयोग फल्गु नदी के पश्चिम साइड में बन रहे एप्रोच रोड व फोर लेन को समतल करने में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गाद की मात्रा इससे भी अधिक हुई तो फोरलेन को आगे तक समतल करने में इसका उपयोग होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है