बांकेबाजार. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब मात्र एक सप्ताह का ही समय रह गया है. ऐसे में प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी चुनाव की तैयारी में दिन रात जुटे हुए हैं. वहीं प्रत्याशी भी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पसीना बहा रहे हैं. एक लाख बासठ हजार आबादी वाले बांकेबाजार प्रखंड में इस बार लोकसभा चुनाव में 88642 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद ने बताया कि लोकसभा चुनाव में प्रखंड क्षेत्र के 88642 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इसमें 42 हजार 561 महिला, 46 हजार 77 पुरुष व चार थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रखंड क्षेत्र में कुल 11 सेक्टर बनाये गये हैं. वहीं पांच क्लस्टर सेंटर भी बनाये गये हैं. कुल मतदान केंद्र की संख्या 100 है जो बूथ क्रम संख्या 245 से 344 है. बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र में आने वाले थानावार बूथों पर नजर डालें, तो बांकेबाजार थाना क्षेत्र में 44, रोशनगंज थाना क्षेत्र में 40, लुटुआ में सात व इमामगंज थानाक्षेत्र में नौ बूथ शामिल हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता की संख्या आठ है. इसमें चार महिलाएं व चार पुरुष हैं. वही 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता की संख्या 494 है. इसमें महिला 297 व पुरुष मतदाता की संख्या 197 है. वहीं मतदान केंद्रों की स्थिति पर नजर डालें तो 33 नक्सलग्रस्त व 67 अति नक्सग्रस्त बूथ हैं. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक बूथ विद्यालय भवन में बनाये गये हैं. इनकी संख्या 86 है. पंचायत भवन में चार, सामुदायिक भवन नौ व पुस्तकालय की संख्या एक है. इसके अलावा एकल मतदान केंद्र वाला भवन 61, दो मतदान केंद्र वाला भवन 18 एवं तीन मतदान केंद्र वाला एक भवन शामिल है. इस प्रकार से कुल 80 भवनाें में 100 बूथ बनाये गये हैं.
बांकेबाजार में 88 हजार से अधिक मतदाता वोट देकर चुनेंगे सांसद
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब मात्र एक सप्ताह का ही समय रह गया है. ऐसे में प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी चुनाव की तैयारी में दिन रात जुटे हुए हैं. वहीं प्रत्याशी भी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पसीना बहा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement