Loading election data...

दिव्यांग बच्चों को स्वतंत्र जीवन जीने के लिए प्रेरित करना होगा

मगध विवि के शिक्षा विभाग के एमएड थर्ड सेमेस्टर सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं ने स्थानीय अकांक्षा दिव्यांग संस्थान का भ्रमण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 7:29 PM

बोधगया. मगध विवि के शिक्षा विभाग के एमएड थर्ड सेमेस्टर सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं ने स्थानीय अकांक्षा दिव्यांग संस्थान का भ्रमण किया. दिव्यांग बच्चों के लिए यह एक समर्पित प्रमुख संस्थान है. भ्रमण का उद्देश्य विशेष बच्चों की शिक्षा व साधन के बारे में जानकारी हासिल करना था. 50 की संख्या में रहे सभी छात्राध्यापक वहां के विशेष बच्चों की भावनाओं व तौर-तरीके के बारे में जानकारी ली व विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किये. संस्था की सरिता देवी ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करना है और उन्हें स्वतंत्र जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है. दिव्यांग बच्चों व वहां के संगीत शिक्षक द्वारा एक संगीत का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें संगीत शिक्षक अशोक कुमार पाठक के नेतृत्व में सुकेश कुमार व करण कुमार ने संगीत प्रस्तुत किया. सभी छात्राध्यापकों ने संस्थान को सहयोग के रूप में 4500 रुपये का योगदान किया. छात्राध्यापकों ने उन सभी 32 विशेष बच्चों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया. प्रशिक्षुओं का नेतृत्व प्रोफेसर जयदेवपति ने किया. प्रशिक्षुओं के इस कार्य की सराहना निदेशक प्रोफेसर सुशील कुमार सिंह व विभागाध्यक्ष प्रो प्रभात कुमार धल ने किया. निदेशक प्रो सिंह ने बताया कि एमयू स्थित शिक्षा विभाग में संचालित एमएड में कुल 50 सीटें हैं और नये सत्र 2024-26 के लिए नामांकन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version