गया. शहर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित सिंगरा स्थान पहाड़ी के पानी टंकी के पास झाड़ी में शनिवार को अचानक आग लग गयी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह व आम लोग आग बुझाने का काम शुरू करते हुए अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी. सूचना पर अग्निशमन दल घटनास्थल पहुंच कर आग बुझाने में लगा है. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. इधर, अग्निशमन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत अग्निशमन दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. अग्निशमन दल आग बुझाने में लगा है. वार्ड पार्षद ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना शाम करीब साढे 6:15 बजे की है. घटना के तुरंत बाद वन विभाग कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गये हैं. उन्होंने बताया कि अफीम व गांजा पीने वाले लोगों का यहां पर जमावड़ा रहता है. संभवत: आग लगने का कारण यही हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है