बोधगया के पर्यटन सीजन के मद्देनजर विदेशी विमानन कंपनियां शुरू करती हैं परिचालन
बोधगया़
बोधगया के पर्यटन सीजन की शुरूआत होते ही गया एयरपोर्ट के रास्ते अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन शुरू हो जाया करता है. इस कड़ी में इस वर्ष अक्तूबर से अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही शुरू हो जायेगी. इसके लिए विमानन कंपनियां अपना शेड्यूल भी तय करने लगी हैं. गया एयरपोर्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल म्यांमार व थाइलैंड से विमानों के परिचालन का शेड्यूल प्राप्त हुआ है. हालांकि, इनकी आवाजाही करने की तिथि व समय में परिवर्तन भी हो सकता है. इस कारण इसे अंतिम शेड्यूल फिलहाल नहीं माना जा सकता है. लेकिन, म्यांमार व थाइलैंड से विमानों के आने-जाने का सिलसिला अक्तूबर से ही शुरू हो जायेगा. इसके बाद अभी भूटान के साथ ही म्यांमार व थाइलैंड की अन्य विमानन कंपनियों के भी शेड्यूल आने बाकी हैं. इसके बाद गया एयरपोर्ट के समन्वय से फाइनल शेड्यूल तय किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि अक्तूबर से मार्च तक गया एयरपोर्ट के रास्ते थाइलैंड के बैंकॉक, म्यांमार के यंगून, भूटान के पारो एयरपोर्ट के साथ ही पिछले कुछ वर्षों से वियतनाम से भी चार्टर्ड विमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इससे बौद्ध श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बोधगया तक पहुंचने में काफी सहूलियत हो जाती है और अंतरराष्ट्रीय विमानों के आने से श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हो जाती है. हालांकि, श्रीलंका से गया तक के लिए विमानों के परिचालन के संदर्भ में कोई उम्मीद फिलहाल नहीं दिख रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है