गया. एएनएमएमसीएच में पीपीपी मोड पर बाजार से एक तिहाई कम रेट पर एमआरआइ की सुविधा शुरू कर दी गयी है. इसके चालू नहीं होने तक यहां के मरीजों को बाहर में ही एमआरआइ को जाना पड़ता था. कई मरीजों के पास पैसा नहीं होने के चलते यह जांच भी नहीं करा पाते थे. अस्पताल परिसर के सीटी स्कैन यूनिट में पीपीपी मोड पर एमआरआइ मशीन लगायी गयी है. अधीक्षक डॉ विनोद शंकर सिंह ने बताया कि ट्रायल के तौर दो मरीजों एक मेडिसिन व दूसरा ऑर्थो का एमआरआइ किया गया है. बाजार में सात हजार रुपये लगनेवाली जांच यहां पर महज 2100 व छह हजार बाजार में लगने वाले जांच का यहां पर 1900 रुपये लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस जांच का बाजार के जांच केंद्र में नौ हजार लिया जाता है, तो यहां पर तीन हजार रुपये में ही किया जा रहा है. अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में मरीज को एमआरआइ जांच की आवश्यकता होने पर उसे बाहर प्राइवेट में कराना पड़ता रहा है. बाजार रेट बहुत ही महंगा होने के चलते कई मरीज जांच ही नहीं करा पाते थे. अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड पर मशीन लगा दी गयी है. यहां के मरीजों के साथ बाहर से आये मरीजों को भी कम रेट पर एमआरआइ की सुविधा मिल सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है