इकबाल नगर नाला का पानी बहाव नियमित करना करें सुनिश्चित

गया न्यूज : नगर आयुक्त ने इकबाल नगर नाला का किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारी को दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:54 PM

गया न्यूज : नगर आयुक्त ने इकबाल नगर नाला का किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारी को दिये निर्देश

गया़

इकाबाल नगर नाला से पानी बहाव सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी सुनिश्चित कराएं. समय-समय पर नाले की सफाई कराने के साथ इसका रखरखाव सुनिश्चित कराएं. यह बातें नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने मंगलवार को इकबाल नगर नाला का निरीक्षण करते हुए कहीं. बताया गया कि इकबाल नगर नाला पंचायती अखाड़ा रेलवे पुल के नीचे व विभिन्न जगहों पर संकीर्ण है. इसके चलते नाला से पानी का बहाव बंद हो जाता है. इस क्रम में कंडी नवादा स्थित चिल्ड्रन पार्क के पीछे बने छात्रावास के गेट के पास दो ह्यूम पाइप डाल कर ढलाई कर दी गयी है. इस कारण नाला का पानी आगे जाने से रुक गया है. इससे जगह-जगह जलजमाव की स्थित उत्पन्न हो सकती है. नगर आयुक्त ने सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि इसको लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी को पत्र देकर ठीक कराने को कहें. नाले के पक्कीकरण के लिए भी विमर्श किया गया. यह नाला बड़ा होने के कारण निर्माण के लिए बड़ी योजना है.

कमेटी करेगी योजना का चयन

स्थानीय वार्ड पार्षद को बताया गया कि निगम से इस योजना की अनुशंसा मुख्यमंत्री शहरी समग्र योजना की कमेटी से की गयी है. कमेटी में शामिल शहर के विधायक, प्रभारी मंत्री की अनुशंसा से योजना चयन किया जाना है. नाले को बनाना जरूरी है कि एक तरफ पार्क व दूसरी ओर छात्रावास के पास दिक्कत हो सकती है. शहर के 30 प्रतिशत नाले का पानी इस नाले से ही निकलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version