गोलीबारी और रंगदारी के मामले में मुंशी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के छोटका करासन और मोनवार के समीप सोरहर नदी पर पुल का निर्माण कार्य बंद कराने, गोलीबारी व लेवी मामले में मुंशी ने प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
इमामगंज. थाना क्षेत्र के छोटका करासन और मोनवार के समीप सोरहर नदी पर पुल का निर्माण कार्य बंद कराने, गोलीबारी व लेवी मामले में मुंशी ने प्राथमिकी दर्ज करवायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मुंशी कुणाल कुमार ने अज्ञात अपराधियों पर रंगदारी मामले एवं गोलीबारी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. उन्होंने बताया कि मौके से एक खोखा भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्व या नक्सली दोनों पर पुलिस जांच कर रही है. जानकारी देते चलें कि छोटका करासन और मोनबार गंगटी गांव में सोरहर नदी पर पुल निर्माण कराया जा रहा है. लेवी के लिए बीते बुधवार की देर शाम अज्ञात चार नक्सलियों ने धावा बोल दिया और हवाई फायरिंग करते हुए कहा कि काम बंद करो और मालिक को फोन करने को बोलना कहकर जंगल की और निकल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है