कोंच (गया) सिंदुवारी गांव में कुछ वर्ष पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपित रहे जिला पार्षद के पति विमलेश यादव पर टिकारी के एसडीओ सुजीत कुमार ने जेल से फोन पर अपशब्द बोलने और जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, दक्षिणी की जिला पार्षद शरीफ कुमारी के पति विमलेश यादव पर एसडीओ सुजीत कुमार ने मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. इसमें टिकारी एसडीओ ने लिखा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक नंबर से बार-बार फोन कॉल्स आ रहे थे. कुछ समय बाद जब कॉल उठाया तो अपने आप को जिला पर्षद सदस्य बताते हुए आरोपित ने धमकाना शुरू कर दिया कि क्षेत्र में उत्पात मच गया है और आप फोन कॉल नहीं उठाते हैं. इसके बाद कुछ अपशब्द का प्रयोग करते हुए जान मारने की धमकी दी. क्षेत्र में उत्पात की जानकारी थानाध्यक्ष और प्रखंड कार्यालय से ली, तो अफवाह निकली. जांच के दौरान पता चला कि फोन कॉल करनेवाला आरोपित विमलेश यादव दोहरे हत्याकांड में जेल में बंद है और वह जिला पार्षद नहीं है, बल्कि उसकी पत्नी जिला परिषद की सदस्य है. इस घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को भी दी गयी है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि टिकारी एसडीओ के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर सिंदुवारी गांव के रहनेवाले विमलेश यादव जो अभी जेल में बंद है पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है