हत्या का केस दर्ज
रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की लाश का मामला
रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की लाश का मामला
संवाददाता, गया/फतेहपुर
26 अप्रैल को फतेहपुर थाना क्षेत्र के मिश्रीचक गांव के पास रेलवे ट्रैक पर स्कूल छात्रा की बरामद सिर कटी लाश के मामले में फतेहपुर पुलिस ने दो दिन के बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. कोलकाता में काम करने रामाशीष यादव ने अपनी पुत्री की हत्या की आशंका जतायी थी. इस घटना के दिन ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया था. लेकिन, केस दर्ज नहीं कराया गया था़ क्योंकि, मृतका के पिता कोलकाता में थे. मृतका प्रतिमा कुमारी टनकुप्पा प्रखंड के महाबिगहा गांव की रहने वाली थी. थाने में मृतका के पिता ने दिये आवेदन में कहा है कि वह कोलकाता में मजदूरी करता है. 25 अप्रैल को उसकी पत्नी शादी समारोह में शरीक होने के लिए अपने मायके निमादोहर चली गयी थी. घर पर प्रतिमा अपने भाई बहन के साथ थी. रात को सभी बच्चे खाना खाकर सो गये थे. लेकिन, सुबह हुई, तो बेटा प्रिंस ने देखा कि प्रतिमा अपने घर में नहीं है. उसने आसपास छानबीन की, तो कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मां को घटना की सारी जानकारी दी. मां वापस महा बिगहा पहुंची और काफी छानबीन की. इसी बीच सूचना मिली कि एक युवती की लाश मिश्रीचक रेलवे ट्रैक के पास से पुलिस ने शव बरामद की है. मृतका के पिता ने आवेदन में बताया कि उसकी बेटी शौच के लिए 25 की देर रात निकली थी, तो उसे अपराधियों ने कब्जे में ले लिया और उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया.क्या कहते हैं थानेदार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है