सेंट्रल जेल में रची गयी थी हत्या की साजिश, दो पकड़ाये

कोर्ट में सात जून को हाजिरी लगा कर घर शाहमीर तकिया लौटने के दौरान अपराधियों ने पूर्व वार्ड पार्षद के बेटे मोहम्मद परवेज मंसूरी को गोली मार दी थी. इस हमले का खुलासा सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 8:30 PM

गया. कोर्ट में सात जून को हाजिरी लगा कर घर शाहमीर तकिया लौटने के दौरान अपराधियों ने पूर्व वार्ड पार्षद के बेटे मोहम्मद परवेज मंसूरी को गोली मार दी थी. इस हमले का खुलासा सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने कर लिया है. परवेज की हत्या की साजिश सेंट्रल जेल में रची गयी थी. महज संयोग था कि वह गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस मामले में पुलिस टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के रहनेवाले आदित्य उर्फ अनीश प्रसाद और कोतवाली थाना क्षेत्र के महारानी रोड-बंगला स्थान मुहल्ले के रहनेवाले सागर कुमार प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. इन शूटरों के पास से मोबाइल फोन के अलावा अन्य सामान जब्त किये हैं. यह जानकारी बुधवार की शाम पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने दी. सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आये शूटर आदित्य उर्फ अनीस का आपराधिक इतिहास खंगाला गया, तो पता चला कि इसके विरुद्ध 23 नवंबर 2023 को लूट मामले को लेकर धारा 395 के तहत मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं, गिरफ्तार शूटर सागर कुमार प्रसाद का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. सिटी एसपी ने बताया कि परवेज मंसूरी के कोर्ट से लौटने के दौरान बिसार तालाब स्थित सुधा डेयरी के पास अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस मामले को एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया और उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. घटनास्थल की एफएसएल व डॉग स्काड ने भी छानबीन की थी. विशेष टीम ने लगातार छानबीन करते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से एक अपराधी की पहनी जींस के आधार पर मुफस्सिल थाने के बाराडीह गांव के रहनेवाले आदित्य उर्फ अनीश प्रसाद को एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही जींस जब्त किया. गिरफ्तार आदित्य की निशानदेही पर कोतवाली थाना क्षेत्र के बंगलास्थान महारानी रोड मुहल्ले के रहनेवाले सागर कुमार प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. साथ ही सागर के पास से घटना के दिन पहना हुआ चप्पल जब्त किया और उस चप्पल का मिलान सीसीटीवी फुटेज से किया गया. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की गयी, तो यह मामला चंदौती थाने के चौकीदार अरुण पासवान की हत्या से जुड़ा प्रतीत हुआ. चंदौती थाना क्षेत्र के कटारी हिल मुहल्ले के रहनेवाले चौकीदार अरुण पासवान की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर 21 फरवरी 2023 की सुबह करीब छह बजे चंदौती थाने से आगे मॉर्निंग वॉक के दौरान कर दी थी. इस मामले में चौकीदार के बेटे सोनू पासवान के बयान पर चंदौती थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पता चला है कि चौकीदार हत्याकांड प्राथमिकी चंदौती थाना कांड संख्या 123/23 में सोनू कुरैशी व मोहम्मद परवेज मंसूरी एक साथ सेंट्रल जेल में बंद थे. सेंट्रल जेल में ही सोनू कुरैशी व मोहम्मद परवेज मंसूरी के बीच अनबन हो गयी थी. इसी विवाद के कारण सोनू कुरैशी ने सेंट्रल जेल में रहते हुए मोहम्मद परवेज मंसूरी की हत्या की प्लानिंग बनायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version