मानपुर. अतरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चहल गांव में मुहर्रम पर निकलने वाला ताजिया मिलन समारोह (दाहा) देखने गये चार दोस्तों में एक 18 वर्षीय युवक का पचम्बा आहर (धोबा) के पास शव परिजनों के बरामद किया. उसके साथ रहा दूसरा साथी गंभीर जख्मी बताया जा रहा है. उसका उपचार मगध मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बदरा महादलित टोला के रहनेवाले राम विकास मांझी के बेटे कृष्णा कुमार के रूप में की गयी. जख्मी युवक उसका पड़ोसी 18 वर्षीय विक्रम कुमार (पिता कपिल मांझी) है. इधर घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस जांच में जुट गयी. इस दौरान पाया गया कि मारपीट का घटनास्थल अतरी थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार बदरा महादलित टोले के चार दोस्त अपने घर से लगभग दो किलोमीटर दूर अतरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चहल गांव में मुहर्रम पर निकलने वाला ताजिया मिलन समारोह देखने गये हुए थे. इस दौरान घर वापस लौटने दौरान चहल के कुछ लोगों में विवाद हो गया और घटना मारपीट में बदल गयी. कुछ साथियों ने भागकर अपनी जान बचा ली. इस घटना में कृष्णा कुमार की मौत हो गयी. इधर पुलिस ने मगध मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पिता रामविलास मांझी ने मगध मेडिकल थाने को फर्द बयान देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मामला अतरी थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. घटना की जानकारी अतरी थाना प्रभारी को दी गयी है. मृतक के पिता द्वारा दिये गये आवेदन पर संबंधित थाने में एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है