Gaya News: बिहार के गया में ईंट-भट्टा पर मुंशी की हत्या, गला रेतकर अपराधियों ने मौत के घाट उतारा

Gaya News: बिहार के गया में अपराधियों ने ईंट-भट्टा के एक मुंशी की गला रेतकर हत्या कर दी. मुंशी हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस ने एसआइटी का गठन किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 4, 2025 2:37 PM
an image

गया में एक ईंट-भट्टा पर काम करने वाले मुंशी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने डोभी थाना क्षेत्र के पिरासिन गांव में इस घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही डोभी थाना के थानेदार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. हत्याकांड मामले की जांच के लिए एसआइटी का भी गठन किया गया है. डॉग स्क्वायड और FSL की टीम भी मौके पर पहुंची है.

गया में ईंट-भट्टा पर मुंशी की हत्या

ईट भट्टा पर मुंशी रामवृक्ष यादव की हत्या से सनसनी फैली हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील किया गया. वहीं गया के एसएसपी के निर्देश पर एक एसआइटी का गठन नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-2 के नेतृत्व में बनी यह विशेष टीम इस हत्या मामले की जांच करेगी. नगर पुलिस अधीक्षक, गया एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-2 को भी घटनास्थल पर भेजा गया है.

ALSO READ: बिहार के पूर्णिया में एक और कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर, STF ने सुशील मोची को किया ढेर

SIT जांच में जुटी

नगर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. डॉग स्क्वाड, FSL और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है.विशेष टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान भी शुरू कर दिया गया है. पुलिस ने डोभी थाना में कांड दर्ज किया और दावा किया गया है कि जल्द ही इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की शिनाख्त करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

(गया से रौशन कुमार की रिपोर्ट)

Exit mobile version