13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya Airport : 20 अक्टूबर से शुरू होगी अंतर्राष्ट्रीय सेवा, म्यांमार एयरवेज के विमान चार दिन भरेंगे उड़ान

गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि 20 अक्तूबर के बाद म्यांमार एयरवेज के विमान सप्ताह में चार दिन गया से यंगून के लिए उड़ान भरेंगे. उन्होंने बताया कि थाईलैंड से आने वाले विमानों का फिलहाल किसी तरह का कोई शेड्यूल प्राप्त नहीं हुआ है.

गया. बोध गया के पर्यटन सीजन को मद्देनजर रखते हुए 20 अक्तूबर के बाद गया एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही शुरू कर दी जायेगी. बौद्ध श्रद्धालुओं को लेकर बोध गया पहुंचने वाले इंटरनेशनल फ्लाइटों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी तैयारी शुरू कर दी है.

म्यांमार एयरवेज के विमान चार दिन उड़ान भरेंगे

गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि 20 अक्तूबर के बाद म्यांमार एयरवेज के विमान सप्ताह में चार दिन गया से यंगून के लिए उड़ान भरेंगे. उन्होंने बताया कि थाईलैंड से आने वाले विमानों का फिलहाल किसी तरह का कोई शेड्यूल प्राप्त नहीं हुआ है. पर अक्तूबर से ही बैंकॉक व वियतनाम के हनोई एयरपोर्ट से भी यात्री विमानों की आवाजाही शुरू हो जायेगी.

एयरपोर्ट पर विशेष व्यवस्था

डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि बोधगया के पर्यटन सीजन को देखते हुए इंटरनेशनल फ्लाइटों की आवाजाही शुरू होने के मद्देनजर एयरपोर्ट पर विशेष व्यवस्था की जा रही है. उल्लेखनीय है कि फिलहाल गया से दिल्ली व गया कोलकाता के लिए विमान सेवा उपलब्ध है. गया में आयोजित पितृपक्ष मेले के कारण हर दिन विमानों में फुल लोड यात्री गया पहुंच रहे हैं.

Also Read: IIT Patna और NIT में एडमिशन के लिए कल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें कहां करें अप्लाई
2020 से इंटरनेशनल यात्री विमानों की आवाजाही बंद है

पितृपक्ष के बाद बोधगया में बौद्ध भिक्षुओं के चीवरदान समारोह के आयोजन व विभिन्न पूजा को लेकर दक्षिण एशिया के बौद्ध श्रद्धालु भी बोधगया पहुंचेंगे. इस कारण इंटरनेशनल फ्लाइटों के साथ ही घरेलू विमानों को भी यात्रियों की कमी नहीं होगी. कोराना महामारी के कारण मार्च 2020 से गया एयरपोर्ट से इंटरनेशनल यात्री विमानों की आवाजाही बंद है. बीच-बीच में चार्टर्ड फ्लाइटों से बौद्ध यात्री यहां पहुंचते रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें