Gaya News : उद्घाटन मैच में हमजापुर में देव को हराया

Gaya News : प्रखंड क्षेत्र के झरी पंचायत अंतर्गत बलियारी खेल मैदान में बुधवार को बलियारी प्रीमियर लीग का उद्घाटन हुआ. आमस प्रमुख लड्डन खान, प्रसिद्ध नेता सीताराम यादव, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह और मुखिया प्रतिनिधि दीपू सिंह आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:17 PM

आमस. प्रखंड क्षेत्र के झरी पंचायत अंतर्गत बलियारी खेल मैदान में बुधवार को बलियारी प्रीमियर लीग का उद्घाटन हुआ. आमस प्रमुख लड्डन खान, प्रसिद्ध नेता सीताराम यादव, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह और मुखिया प्रतिनिधि दीपू सिंह आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया.इस अवसर पर अतिथियों ने संबोधित करते हुए खेल के महत्व पर प्रकाश डाला. अतिथियों ने कहा कि खेल के माध्यम से एकता और आपस में भाईचारा कायम होता है. तनवीर आलम ने बताया कि उद्घाटन मैच में हमजापुर की टीम ने देव को हराकर कर जीत दर्ज की. इस अवसर पर समाजसेवी तनवीर आलम, बलिराम सिंह, मुन्ना सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version