आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेहतर स्पीच देकर टिकारी की छात्र नंदनी रही प्रथम

विज्ञान संगोष्ठी में विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों के छात्रों ने लिया भाग

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 11:12 PM
an image

गया. प्लस टू हरिदास सेमिनरी स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के छठी से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों के लिए दो समूह निर्धारित था और इन दोनों समूहों के लिए एससीआरटी पटना द्वारा अलग-अलग टॉपिक निर्धारित किया गया था. छठी व सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक ग्रुप जिसके लिए निर्धारित टॉपिक स्मार्टफोन संभावनाएं व चुनौतियां थी. इस प्रतियोगिता में खुशबू परवीन आदर्श मध्य विद्यालय टिकारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं आठवीं से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए दूसरा ग्रुप बनाया गया था. जिसके लिए निर्धारित टॉपिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) था. इस प्रतियोगिता में भी आदर्श मध्य विद्यालय टिकारी के नंदनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरे तथा तीसरे स्थान पर प्लस टू जिला स्कूल के सूरजकांत कुमार व अभिषेक कुमार रहे. इस प्रकार के जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में आदर्श मध्य विद्यालय टिकारी व प्लस टू जिला स्कूल गया का प्रदर्शन काफी प्रशंसनीय रहा. निर्णायक मंडल के रूप में हादी हाशमी स्कूल के प्राचार्य डॉ नफासत करीम, सेवानिवृत्ति प्राचार्य डॉ ब्रजभूषण सिंह चौहान, प्लस टू जिला स्कूल के शिक्षक प्रमोद कुमार शामिल थे. प्रमोद कुमार ने बताया कि सफल प्रतिभागी प्रमंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में भाग लेंगे. जहां से चयनित होकर बच्चे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अशोक कुमार, मुकेश प्रसाद वर्मा, प्रधानाध्यापक आदर्श मध्य विद्यालय टिकारी, सुनील कुमार मवि धनावां, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ मनोज कुमार निराला, अमित कुमार सिन्हा, प्रेम रंजन कुमार व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version