Gaya News : तीन फुट की गली, डेढ़ फुट में नाली बची हुई जगह में पाइपलाइन

Gaya News : निगम क्षेत्र में कई मुहल्लों में गलियों की स्थिति ऐसी है कि तीन फुट की गली में डेढ़ फुट का नाली व पाइपलाइन बिछा हुआ रहता है. ऐसे में लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 11:10 PM

गया. निगम क्षेत्र में कई मुहल्लों में गलियों की स्थिति ऐसी है कि तीन फुट की गली में डेढ़ फुट का नाली व पाइपलाइन बिछा हुआ रहता है. ऐसे में लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. मुहल्ले में बार-बार रोड व नाली की मांग पार्षद से लोग करते थे. राजेंद्र आश्रम के पास वार्ड नंबर 42 में एक गली में पार्षद की पहल पर पक्की नाली बना दिया गया. अब हालात यह है कि बिना रोड बने नाली बनाना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. लोगों ने बताया कि एक ही जगह पर ऐसी स्थिति नहीं है. शहर में कई जगहों पर ऐसी ही स्थिति बना कर रख दी गयी है. गली की चौड़ाई कम होने पर नाली बनने व जलापूर्ति पाइपलाइन के चलते एक बाइक भी मुहल्ले तक नहीं पहुंच सकती है. पैदल चलने में लोग ठेस लगने से जख्मी हो रहे हैं. पार्षद भी सिर्फ अब तक आश्वासन दे रहे हैं. लोगों ने बताया कि बाइक भी दूसरी जगह पर रखना पड़ता है. रोड बन जाने के बाद ही स्थिति सुधर सकती है. यह हालत कई मुहल्लों में है. मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि इस बार इस तरह की गलियों की सूची तैयार कर एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया जा रहा है. जल्द ही स्थिति को ठीक कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version