18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इकबाल नगर शहरी पीएचसी का राष्ट्रीय टीम ने किया मूल्यांकन

शहरी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मौजूद स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की जा रही है.

गया. शहरी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मौजूद स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की जा रही है. इस क्रम में नेशनल क्वालिटी एश्यूरेंस स्टेंडर्ड एनक्वास की टीम की ओर से बुधवार को इकबाल नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण तथा मूल्यांकन किया गया. मूल्यांकन के लिए आयी दो सदस्यीय टीम में डॉ गौरव ओझा व लावण्य कुमार पटनम शामिल रहे. टीम ने स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत संरचनाओं, सेवाओं, साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता आदि का निर्धारित मानकों के अनुसार मूल्यांकन किया. इस मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति डीपीएम नीलेश कुमार, इकबाल नगर यूपीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिंधु रानी, डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी कसंल्टेंट डॉ नीतू, डीसीएम मनीष कुमार, यूनिसेफ से संजय कुमार, मनोज राव, पीएसआइ से अजय कुमार व पीरामल फाउंडेशन से डॉ उत्तम, रविशंकर, डॉ अनामिका आदि मौजूद थे. एनक्वास टीम के सदस्य डॉ गौरव ओझा ने कहा कि इकबाल नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 12 विभागों का निरीक्षण व मूल्यांकन किया गया है. मूल्यांकन कार्य में कमियों को भी देखा जा रहा है. भविष्य में उन कमियों को पूरा करने के लिए कहा जायेगा. डीपीएम ने बताया कि एनक्वास की टीम की ओर से मूल्यांकन कार्य गुरुवार को भी होगा. यह पहला शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जिसका नेशनल क्वालिटी एश्यूरेंस स्टैंडर्ड टीम द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है. इसके बाद 20 तथा 21 मई को कटारी हिल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण तथा मूल्यांकन कार्य किया जाना है. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकताओं में से एक है. स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रयास जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें