24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने की घोषणा, 24 व 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल

Gaya News : शहर की एपी कॉलोनी स्थित केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के बैंककर्मियों ने शुक्रवार की संध्या पांच बजे से प्रदर्शन किया.

गया़ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले बैंक कर्मचारियों व बैंक अधिकारी यूनियनों में बहाली, पांच दिवसीय बैंकिंग कामकाज करने, बैंककर्मियों की सुरक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर शहर की एपी कॉलोनी स्थित केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के बैंककर्मियों ने शुक्रवार की संध्या पांच बजे से प्रदर्शन किया. मौके पर मौजूद बैंककर्मियों ने बताया कि बैंकों में अपर्याप्त अधिकारी व कर्मचारियों के रिक्त स्थानों पर बहाली, पांच दिवसीय बैंकिंग, बैंककर्मियों की सुरक्षा, आउटसोर्सिंग का विरोध अनियमित कर्मियों की पक्की बहाली करने की मांग के साथ-साथ डीएफसी की मनमानी का विरोध किया गया और अन्य मांगों पर जोर देते हुए सभी जिला इकाइयों के तले गया में जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से रखा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन, जो कि बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों का नौ संगठनों का समूह है. यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने सरकारी मनमानी 12वीं द्विपक्षीय समझौते के स्वीकृत मांगों के क्रियान्यवयन नहीं होने के कारण 24 और 25 मार्च में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. इसी हड़ताल के मद्देनजर शुक्रवार की शाम को हर जिला हेडक्वार्टर में प्रदर्शन हो रहा है. अगले 21 फरवरी को भी हर जिले में पुनः प्रदर्शन किया जायेगा. 23 फवरी को सोशल मीडिया कैंपेन निर्धारित है. तीन मार्च 2025 को संसद भवन दिल्ली के समक्ष धरना कार्यक्रम है और चरणवद्ध तरीके से यह विरोध कार्यक्रम 24 और 25 मार्च को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल पर संपन्न होगी. इस धरना-प्रदर्शन के कार्यक्रम में चेयरमैन पोखराज पांडेय, अध्यक्ष संजय कुमार व गौरीशंकर प्रसाद, महासचिव संजय कुमार के साथ उप महासचिव राहुल रंजन, सुमन कुमार, ट्रेजरर विकास कुमार के साथ शैलेश कुमार, संतोष कुमार, चेरमैन अजय कुमार, मीडिया प्रभारी उपेंद्र कुमार, प्रशांत पटेल, मनोज गुप्ता, कन्हैया लाल गुप्ता, मुख्य सलाहकार एसके शर्मा के साथ महिला शक्तियों में खुश्बू, दीपा, वृष्टि, रजनी, स्मिता, वंदना आदि सम्मिलित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें