गया न्यूज : मामला शेरघाटी थाना क्षेत्र के चेरकी डीह उच्च विद्यालय का
शेरघाटी़
उत्क्रमित उच्च विद्यालय चेरकी डीह में नवमी का छात्र सोमवार को स्कूल में कट्टा लेकर पहुंच गया. वह मध्याह्न भोजन के समय जब कक्षा से बाहर निकाला, तो अपने एक-दो साथियों को कहा कि देखो आज हम पिस्तौल लेकर आये हैं. लेकिन, किसी ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद जब घंटी लगी, तो सारे बच्चे क्लास में पहुंचे. वह अपनी कमर से कट्टा निकालकर बैग में रखने लगा. इस दौरान कई छात्रों ने उसे कट्टा बैग में रखते देखा और हल्ला कर दिया. इस बात की कुछ छात्रों ने जाकर शिक्षक व प्रिंसिपल को जानकारी दी. यह खबर देखते-ही-देखते आसपास क्षेत्र में फैल गयी. स्कूल में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. इसी दौरान गांव के कुछ युवाओं ने छात्र से कट्टा छीन लिया. इस दौरान छात्र मौका देखकर वहां से भाग गया. इस घटना की जानकारी शेरघाटी थाने को मिली. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. क्या कहते हैं थानेदारपुलिस ने इस दौरान कट्टा जब्त कर स्कूली छात्रों से पूछताछ कर जानकारी ली. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि छात्र कट्टा लेकर स्कूल कैसे पहुंचा. उसने कट्टा कहां से लाया. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. शेरघाटी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने कट्टा को जब्त कर लिया है. वहीं छात्र की भी पहचान कर ली है. इस मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है