गया में नवोदय के छात्र की हत्या, डैम से मिला शव
जिले मोहड़ा प्रखंड के ठियन स्थित नवोदय विद्यालय के छात्र की लाश शनिवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित तेतर डैम से पुलिस ने बरामद की.
मोहड़ा. जिले मोहड़ा प्रखंड के ठियन स्थित नवोदय विद्यालय के छात्र की लाश शनिवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित तेतर डैम से पुलिस ने बरामद की. मृतक वजीरगंज थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव के रहनेवाले दिनेश विश्वकर्मा का 15 वर्षीय बेटा प्रिंस कुमार है और वह 11वीं का छात्र था. इस मामले में मृतक के पिता ने विद्यालय के प्रिंसिपल व शिक्षकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसएसपी आशीष भारती ने मामले को गंभीरता से लिया है और उच्चस्तरीय जांच को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया है. एसएसपी ने बताया है कि नीमचक बथानी के डीएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम में अतरी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व तकनीकी शाखा के पदाधिकारियों व सिपाहियों को शामिल किया गया है. एसएसपी ने बताया कि प्रिंस के गुमशुदा होने की सूचना प्राप्त होने पर 26 जुलाई को अतरी थाने में केस दर्ज किया गया था. अब शव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. अतरी थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि एफएसएल की टीम ने डैम और नवोदय विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की और कहा कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. डैम से शव निकलते ही बभंडीह गांव से आये ग्रामीणों व परिजन काफी आक्रोशित हो गये और शव को पुन: नवोदय विद्यालय ले जाने की बात कही. इसके लेकर पुलिस व ग्रामीणों के बीच काफी देर तक नोक-झोंक होती रही. लेकिन, वहां मौजूद अतरी थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र कुमार व गेहलौर थानाध्यक्ष रेखा कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने काफी सूझ-बूझ के साथ ग्रामीणों को समझा कर शव काे पाेस्टमार्टम कराने को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है