Gaya News : पुलिस वाहन पर हमला करने का आरोपित नक्सली बिंदु यादव गिरफ्तार
Gaya News : इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत मैगरा थाना क्षेत्र के कालीदह पुल के पास नक्सलियों के द्वारा पुलिस जवानों की हत्या व हथियार लूटने की योजना बनाने के मामले में 15 वर्षों से फरार एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.
इमामगंज. इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत मैगरा थाना क्षेत्र के कालीदह पुल के पास नक्सलियों के द्वारा पुलिस जवानों की हत्या व हथियार लूटने की योजना बनाने के मामले में 15 वर्षों से फरार एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस बाबत इमामगंज पुलिस अनुमंडल कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. इसमे डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि एसएसपी आनंद कुमार के निर्देशन में नक्सलियों व अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार की रात गया पुलिस को सूचना मिली कि कई कांडों में फरार चल रहा कुख्यात नक्सली छकरबंधा थाना क्षेत्र के बरहा गांव का बिंदु यादव अपने घर आया हुआ है. एसएसपी के द्वारा सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के मार्गदर्शन एवं इमामगंज डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में डुमरिया व छकरबंधा थानाध्यक्षों के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की टीम का गठन किया गया. गठित टीम बरहा गांव पहुंच कर नक्सली के घर पहुंची तो एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पुलिस के जवानों ने अपने हिरासत में ले लिया. पुलिस के हिरासत में आये व्यक्ति से जब पुलिस टीम ने परिचय पूछा तो अपना नाम बिंदु यादव घर बरहा बताया. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी ने बताया कि 12 फरवरी 2009 को डुमरिया थाना अंतर्गत कालीदह पुल के पास नक्सलियों के द्वारा पुलिस के जवानों की हत्या के मकसद व हथियार लूटने के उद्देश्य से हमला किया गया था, जिसमें कुछ पुलिस कर्मी जख्मी हो गये थे. घटना के बाद डुमरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें बिंदु यादव नामजद आरोपित बनाया गया था. पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान बिंदु यादव ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. डीएसपी ने बताया कि इस कांड में अबतक तीन नक्सलियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस गिरफ्तारी में शामिल पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस मौके पर डुमरिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सहित पुलिस के जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है