डुमरिया. पुलिस ने 10 साल से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली मुनारिक सिंह भोक्ता को गिरफ्तार किया है. भोक्ता ने छकरबंधा गांव के सादिर मियां को घर से अगवा कर गोली मार कर हत्या कर दी थी व शव को जंगल में फेंक दिया था. तब से मुनारिक सिंह भोक्ता फरार चल रहा था. 10 फरवरी को थानाध्यक्ष डुमरिया को सूचना मिली कि कई कांडों में वांछित फरार चल रहा नक्सली मुनारिक सिंह भोक्ता छकरबंधा थाना अंतर्गत छकरबंधा गांव के पास आया हुआ है. प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए संयुक्त रूप से थानाध्यक्ष डुमरिया व थानाध्यक्ष छकरबंधा के साथ एसटीएफ चीता-सात ने उसके घर पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता पूछने पर छकरबंधा गांव के केसर सिंह भोक्ता का पुत्र मुनारिक सिंह भोक्ता बताया. गौरतलब है कि विगत छह दिसंबर 2014 की रात में करीब 10 की संख्या में आये नक्सलियों ने सादिर मियां के घर पर चढ़ कर अपहरण कर गोली मारकर उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था. इस संबंध में डुमरिया थाना कांड संख्या 111/14 दर्ज किया गया था, जिसमें विभिन्न संगीन धाराओं के साथ 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएल का आरोप था. उक्त कांड में पकड़े गये नक्सली ने अपनी संलिप्तता स्वीकार भी की है. इस मामले में अब तक तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी जारी है .पकड़े गये नक्सली के अपराधी इतिहास का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है