मोबाइल टावर उड़ाने वाला नक्सली गिरफ्तार
गया न्यूज : मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर से हुई गिरफ्तारी
गया न्यूज : मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर से हुई गिरफ्तारी
डुमरिया़
27 मार्च 2014 को डुमरिया थाना क्षेत्र की पनकारा पंचायत के पोरखनचक में एयरटेल मोबाइल टावर को विस्फोट कर उड़ाने व आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे नक्सली व मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत के नयकाडीह निवासी संजय यादव उर्फ रामजनम यादव को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसएसबी 29 वी वाहिनी के अधिकारी व डुमरिया पुलिस ने दी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कई कांडों के वांछित नक्सली संजय उर्फ रामजनम यादव अपने घर पर ठहरा है. इस पर डुमरिया थाने की टीम एसएसबी 29 वाहिनी के साथ नयकाडीह पहुंची, तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस टीम को देख भागने लगा. जवानों ने उसे पकड़ लिया़ उसने पूछताछ के दौरान अपना नाम संजय उर्फ रामजनम यादव बताया. एसएसबी 29 वी वाहिनी के निरीक्षक/सामान्य सुनील कुमार सिंह व डुमरिया थाना निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि सत्यापन के बाद उसकी पहचान डुमरिया थाना कांड संख्या 14/2014 में वांछित फरार नक्सली संजय उर्फ रामजनम यादव के रूप में की गयी. डुमरिया थाने की टीम व एसएसबी 29 वाहिनी के संयुक्त कार्रवाई में उसे घर से गिरफ्तार किया गया. नक्सली ने एयरटेल मोबाइल टावर उड़ाने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. बीते 27 अक्तूबर को बागपुर गांव से इसी कांड में वांछित नक्सली जयराम यादव उर्फ प्रसाद यादव को पुलिस व सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर से हुई गिरफ्तारीप्रतिनिधि, डुमरिया27 मार्च 2014 को डुमरिया थाना क्षेत्र की पनकारा पंचायत के पोरखनचक में एयरटेल मोबाइल टावर को विस्फोट कर उड़ाने व आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे नक्सली व मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत के नयकाडीह निवासी संजय यादव उर्फ रामजनम यादव को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसएसबी 29 वी वाहिनी के अधिकारी व डुमरिया पुलिस ने दी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कई कांडों के वांछित नक्सली संजय उर्फ रामजनम यादव अपने घर पर ठहरा है. इस पर डुमरिया थाने की टीम एसएसबी 29 वाहिनी के साथ नयकाडीह पहुंची, तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस टीम को देख भागने लगा. जवानों ने उसे पकड़ लिया़ उसने पूछताछ के दौरान अपना नाम संजय उर्फ रामजनम यादव बताया. एसएसबी 29 वी वाहिनी के निरीक्षक/सामान्य सुनील कुमार सिंह व डुमरिया थाना निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि सत्यापन के बाद उसकी पहचान डुमरिया थाना कांड संख्या 14/2014 में वांछित फरार नक्सली संजय उर्फ रामजनम यादव के रूप में की गयी. डुमरिया थाने की टीम व एसएसबी 29 वाहिनी के संयुक्त कार्रवाई में उसे घर से गिरफ्तार किया गया. नक्सली ने एयरटेल मोबाइल टावर उड़ाने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. बीते 27 अक्तूबर को बागपुर गांव से इसी कांड में वांछित नक्सली जयराम यादव उर्फ प्रसाद यादव को पुलिस व सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है