बीड़ी पत्ते के ठेकेदार व मुंशी के खिलाफ नक्सलियों ने गिराया पर्चा

इमामगंज थाना क्षेत्र के दुबहल पुल के समीप नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बीड़ी पत्ते के ठेकेदार व मुंशी के खिलाफ एक बार पुनः पर्चा गिराकर दहशत का माहौल कायम कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 10:48 PM

इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के दुबहल पुल के समीप नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बीड़ी पत्ते के ठेकेदार व मुंशी के खिलाफ एक बार पुनः पर्चा गिराकर दहशत का माहौल कायम कर दिया है. पर्चे के माध्यम से मजदूर जंगल से तेंदू नमक पेड़ से पता को तोड़कर स्थानीय ठेकेदार को बेचते हैं. इससे बीड़ी बनायी जाती है. नक्सलियों ने पर्चे में गरीब मजदूर के समर्थन में उनकी उचित मजदूरी के लिए लिखा है. बीड़ी पत्ता के मजदूर महिला-पुरुष को मजदूरी तीन सौ रुपये प्रति सैकड़ भुगतान करे, प्रत्येक मजदूर को कपड़ा, चावल व दवा आदि की व्यवस्था करे. मजदूर के हिसाब से रेट उचित करे, खींच पत्ता उल्टा सीधा न करे, धूप में जंगल व पहाड़ों में पसीना बहाने वाला मजदूरों की मजदूरी काटने वाले मुंशी ठेकेदार को दंडित करें, काले कानून भ्रष्टचार से शोषण, घूसखोरी, महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ क्रांतिकारी मजदूर किसान संघर्ष तेज करें, फर्जी मुकदमा लगाकर गरीब के ऊपर पुलिसिया दमन चलाना बंद करने की बात की है. जानकारी देते चलें कि पिछले 24 मई को मैंगरा थाना क्षेत्र के चंदरिया गांव के समीप नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बीड़ी पत्ता ठेकेदार एवं मुंशी के खिलाफ भी पर्चा गिराया था. इधर, इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि नक्सली पर्चा पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है. इस घटना के पीछे नक्सलियों या असामाजिक तत्वों का हाथ है जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version