21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में नक्सलियों ने चिपकाया पर्चा, चार लोगों को जनता दरबार में हाजिर होने का दिया आदेश

गया जिले में नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पर्चे में लिखा है कि ‘पीएलजीए की 18 वीं वर्षगांठ के अवसर पर दो से आठ दिसंबर तक साप्ताहिक दिवस मनाने की आम जनता से अपील है’.

बिहार -झारखंड की सीमा पर गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह की दीवार पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा – माओवादी ने बुधवार की रात पर्चा चिपका कर लंबे समय के बाद एक बार फिर अपनी उपस्थिति को कायम कर दिया है. भाकपा – माओवादी ने अपनी 18 वीं वर्षगांठ एवं 19 वें स्थापना दिवस मनाने को लेकर यह पर्चा चिपकाया है.

पीएलजीए की 18 वीं वर्षगांठ को लेकर चिपकाया गया है पर्चा

नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पर्चे में लिखा है कि ‘पीएलजीए की 18 वीं वर्षगांठ के अवसर पर दो से आठ दिसंबर तक साप्ताहिक दिवस मनाने की आम जनता से अपील है’. पार्टी के संस्थापक नेता व शिक्षक कार्यकर्ता कन्हाई चटर्जी एवं कार्यकर्ता मजूमदार को शत-शत लाल सलाम लिखा है. पोस्टर में नक्सलियों ने स्थापना दिवस के अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्र के नवयुवक व युवकों को संगठन को मजबूत करने के लिए भर्ती होने का आह्वान किया.

Also Read: पटना के P&M Mall में सेहत से खिलवाड़, गुलाब जामुन में मरे मिले कॉकरोच, छापेमारी के बाद 22 दुकानें बंद

नक्सलियों ने चार लोगों को नामजद करते हुए जनता दरबार में हाजिर होने का दिया फरमान

वहीं, दूसरी ओर पोस्टर में नक्सलियों ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने को लेकर चार लोगों को नामजद करते हुए जनता दरबार में हाजिर होने की चेतावनी दी है. उक्त चोर गिरोह के चार सदस्यों में आफताब अंसारी, जुबैर अंसारी, शशिकांत रविदास एवं सुनील पासवान के नाम अंकित हैं. पर्चे के माध्यम से इन लोगों को जनता दरबार में हाजिर होने का फरमान जारी किया गया है. इस पोस्टर की जिम्मेवारी भाकपा-माओवादी ने ली है. हालांकि अब तक आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें