एनसीसी कैडेट्स कर रहे नि:स्वार्थ सेवा

गया न्यूज : कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) ने बताया कि जीवन मूल्यों में संस्कारों का बड़ा महत्व है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 6:55 PM

गया न्यूज : कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) ने बताया कि जीवन मूल्यों में संस्कारों का बड़ा महत्व है.

गया.

सिक्स बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट्स पितृपक्ष मेले में विष्णुपद, देवघाट समेत अन्य स्थलों पर पिंडदानियों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं. इस दौरान कैडेटों को संबोधित करते हुए हुए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) ने बताया कि जीवन मूल्यों में संस्कारों का बड़ा महत्व है. ऐसा ही एक संस्कार है सेवा का भाव. नि:स्वार्थ भाव से जरूरतमंद की मदद करना, सेवा करना हमारे संस्कारों की पहचान कराता है. एडम ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने बताया कि जिन बच्चों में प्रारंभ से सेवा की भावना का स्वस्थ विकास कर दिया जाता है, वे आगे चलकर अपने सेवा-भाव से समाज में प्रतिष्ठा के पात्र बन जाते हैं. इस सेवा-भाव को विकसित करने के लिए परिवार सबसे सुंदर संस्था है. विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में सीनियर अंडर ऑफिसर निशांत राज, अंडर ऑफिसर युवराज, कैडेट्स, सीपीएल ऋषि, रोहित कुमार, रवि कुमार, गौतम कुमार, सत्यम कुमार, शिव सागर गुप्ता सहित कई कैडेट्स इस कार्य में लगे हैं. मौके पर इस बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र), एडम अधिकारी कर्नल एमके शुक्ला, सूबेदार मेजर अम्लेनंदु मंडल सहित बटालियन के लोगों ने कैडेटों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version