कैंप कमांडेंट पंकज ने एनसीसी कैडेटों को दिया मूलमंत्र बोधगया. छह बिहार बटालियन एनसीसी गया की ओर से 11वां संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर पांच सितंबर तक के लिए बोधगया स्थित निगमा मोनास्टरी में आयोजित किया गया. शिविर में गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, आरा, सासाराम, बिहारशरीफ, बक्सर के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के कैडेट्स शामिल हुए. कैंप के पहले दिन कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) ने ओपनिंग एड्रेस लिया. मौके पर कैंप कमांडेंट पंकज कुमार ने कैडेट्स को एनसीसी के लाभ, सफलता के मूल-मंत्र, फौज में भविष्य देखने की प्रेरणा दी और अपने आप को सक्षम बनाकर भविष्य के देश को अपने सुरक्षित हाथों में संभालने के लिए प्रोत्साहित किया. कैंप में होने वाली गतिविधियों मैप रीडिंग, फायरिंग, ड्रील, युद्ध कला आदि को अच्छी तरह से सीखने पर बल दिया गया. इसके अलावा कैडेटों के ज्ञान व उनके सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ाने के लिए कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये. इन कार्यक्रमों में सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता, पौधारोपण, अपशिष्ट प्रबंधन व अग्नि सुरक्षा शामिल थे. वहीं, गर्ल्स कैडेट नेहा, खुशी, अर्चना, खुशबू, प्रीति ने बताया कि यह उनका पहला कैंप है और वे काफी उत्साहित हैं. वे राष्ट्र सेवा के लिए भारतीय सेना व पारामिलिट्री में भर्ती होना चाहती हैं.
मौके पर सुबेदार मेजर अमलेंदु मंडल, सूबेदार सुंदर सिंह, प्रमोद कुमार, राकेश प्रसाद, नयाब सूबेदार अरविंद शर्मा, विक्रम सिंह, बीएचएम कानाराम, सीएचएम रंजय, अनंजय कुमार, राहुल, एनसीसी अधिकारी मीनू कुमारी, जीसीआइ सुप्रिया रंजन, वीरेंद्र कुमार सिंह, शहाबुद्दीन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है