वजीरगंज में एनडीए ने निकाला कैंडल मार्च

गया न्यूज : मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

By ROHIT KUMAR SINGH | April 29, 2025 8:37 PM

गया न्यूज : मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

प्रतिनिधि, वजीरगंज.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष सैलानियों की हत्या पर आक्रोश प्रकट करते हुए वजीरगंज में मंगलवार की संध्या में कैंडल मार्च निकाला गया. एनडीए के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने कैंडल मार्च में भाग लिया. कैंडल मार्च दखिनगांव मोड़ से निकलकर पूरे बाजार भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. वहां शोकसभा का आयोजन कर आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च में शामिल लोग आतंकवाद मुर्दाबाद व हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे लगा रहे थे. साथ ही सरकार से आतंकियों का सफाया करने की गुहार भी लगा रहे थे. कैंडल मार्च में भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार सिन्हा, नेता रामनरेश प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार, संजय सिंह उर्फ मांगो दा, पंकज कुमार, कुमार श्याम कन्हैया, सुनील कुमार, अमर शंकर उर्फ काका सिंह, मनोज सेठ, प्रशांत भारती सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है