Gaya News: अब न्यूरो सर्जरी और यूरोलॉजी के मरीजों को गया में ही मिलेगी आधुनिक सुविधाएं, नहीं जाना पड़ेगा बाहर

Gaya News: गया के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के न्यूरो सर्जरी और यूरोलॉजी में दो दिसंबर से मरीज भर्ती होने लगेंगे. प्रशासन ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं, अब तक यहां सिर्फ ओपीडी ही चल रही थी.

By Anand Shekhar | November 28, 2024 6:59 PM
an image

Gaya News: गया के लोगों को जल्द ही अपने ही शहर में आधुनिक और बेहतर इलाज मिलेगा. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 2 दिसंबर से न्यूरोसर्जरी और यूरोलॉजी के मरीजों के भर्ती होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तैयारियों को देखकर साफ है कि 2 दिसंबर की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी.

4 विभागों में डॉक्टरों की तैनाती नहीं

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, सीटीवीएस, नियोनेटोलॉजी से संबंधित मरीजों का इलाज किया जाना है. लेकिन, महज कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी और यूरोलॉजी में डॉक्टरों की तैनाती की गयी है. अन्य चार विभागों में राज्य सरकार की ओर से डॉक्टरों की तैनाती ही नहीं की गयी है. न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी और यूरोलॉजी में ही ओपीडी शुरू किया जा सका है. अन्य विभागों में ओपीडी तक शुरू नहीं हो सका है.

जेपी नड्डा ने किया था हॉस्पिटल का उद्घाटन

कुछ माह पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस हॉस्पिटल का उद्घाटन किया था. उसके बाद लोगों को लगने लगा था कि बड़े शहरों के तर्ज पर यहां भी इलाज की सुविधा मिलनी चालू हो जायेगी. गंभीर मरीजों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. हॉस्पिटल में कई अत्याधुनिक उपकरण के साथ लगभग सभी संसाधनों को लगा दिया गया है. यहां पर कई मॉडलर ओटी बनाये गये हैं. इसके अलावा मरीजों के जांच के लिए एमआरआई और सीटी स्कैन आदि मशीनें भी लगायी गयी हैं.

30 नवंबर से हो सकता है रिहर्सल

दो दिसंबर को अच्छा-खासा कार्यक्रम करने की तैयारी की जा रही हे. इसके लिए अस्पताल की ओर से कई बड़े अधिकारियों को पत्र भेजा गया है. जिले के वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे ही. कर्मचारियों की तैनाती कर 30 नवंबर से इसके लिए रिहर्सल किया जा सकता है.

साफ-सफाई और भोजन का जिम्मा जीविका के पास

अस्पताल में साफ-सफाई और मरीजों के भोजन की जिम्मेदारी दो दिसंबर से जीविका संभालेंगी. जीविका की ओर से इसके लिए कर्मचारियों की बहाली कर ली गयी है. कई स्तर पर निगरानी के लिए सुपरवाइजर रखे जा रहे हैं. जीविका की जिम्मेदारी संभालते ही यहां पर महिला कर्मचारियों को ही तरजीह दी जानी है. पहले से काम कर रहे पुरुष कर्मचारियों को हटना ही होगा. इसकी चिंता भी उन्हें सता रही है.

हर हाल में चालू होगी मरीज भर्ती की प्रक्रिया

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दो दिसंबर से न्यूरो सर्जरी और यूरोलॉजी में मरीज भर्ती की प्रक्रिया चालू कर दी जायेगी. इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कोशिश है कि इस कार्यक्रम में विभाग के अधिकारी को आमंत्रित किया जाये. इसके चालू होने के बाद लोगों को बहुत ही सहूलियत होगी.

डॉ केके सिन्हा, अधीक्षक, एएनएमएमसीएच

Also Read : Bihar: मिथिला को अलग राज्य बनाने की मांग पर सबकी अलग-अलग राय, जानें किसने क्या कहा

Also Read: RJD के बागियों पर कार्रवाई नहीं होने से भड़के तेजस्वी, बोले- हम तय करेंगे कहां बैठेंगे विधायक 

Exit mobile version