गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों की आधारभूत संचरना में इजाफा किया जा रहा है. इसको लेकर खिजरसराय व बेलागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर एक्स-रे मशीनें लगायी गयी हैं. शनिवार को इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक्स-रे मशीन का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार व डीपीएम नीलेश कुमार ने किया. सिविल सर्जन ने कहा कि आधुनिक एक्स-रे मशीन लगने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी. यहां आनेवाले मरीज एक्सरे के लिए अब प्राइवेट में नहीं जाना होगा. उन्होंने कहा कि मशीन की स्थापना का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाना है. डीपीएम ने बताया कि एक्स-रे मशीन की मांग यहां के स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों की आरे से की गयी थी. हड्डी सहित अन्य प्रकार के एक्सरे होने से यहां के मरीजों को इससे काफी सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है