फॉग के बीच होगा नववर्ष का स्वागत
गया न्यूज : सर्द हवा के साथ लुढ़का तापमान, तो बढ़ी कनकनी
गया न्यूज : सर्द हवा के साथ लुढ़का तापमान, तो बढ़ी कनकनी
गया.
सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की देर सुबह तक कुहासा छाया रहा. शाम ढलते ही घना कोहरा छा गया. इस बीच दिनभर बदली छायी रही. पूरबा हवा ने कनकनी बढ़ायी, तो तापमान भी काफी नीचे चला आया. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, फॉग (कोहरा) से होगा नये वर्ष का स्वागत. न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री व अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा, तो सोमवार को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री व अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा था. सोमवार की तुलना में मंगलवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री व अधिकतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस लुढ़का है. मंगलवार को सुबह की आर्द्रता 95 प्रतिशत और शाम की आर्द्रता 70 प्रतिशत रही. दिनभर बदली छाये रहने व पूर्वी सर्द हवा के बहने से कनकनी इतनी बढ़ी रही कि लोग सड़कों पर कम ही निकल रहे थे. बाजार में भी वर्ष के अंतिम दिन होने के बाद भी आवाजाही काफी कम देखी गयी. नये वर्ष में भी मौसम खुला रहने की संभावना नहीं है. कोहरा (फॉग) का प्रकोप ऐसा रहेगा कि कंपकंपी होने की संभावना जतायी गयी है. नये वर्ष का जश्न इसकी वजह से फीका पड़ सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है