Bihar News: गया के घुठिया पंचायत में चार जनवरी को जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, योजनाओं को पूरा करने में जुटे अधिकारी
Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार अगले साल चार जनवरी को गया के घुठिया पंचायत में जाएंगे. जिसे लेकर पंचायत सरकार भवन व जीविका भवन की बिल्डिंग व रंग-रोगन का कार्य अतिरिक्त मजदूर लगा कर पूरा किया जा रहा है.
Bihar News: गया जिले के नगर प्रखंड (चंदौती) की घुठिया पंचायत में चार जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होने जा रहा है. सीएम के आगमन को देखते हुए घुठिया पंचायत के अंतर्गत आनेवाले गांवों में विकास का काम तेजी से किया जा रहा है. इस संबंध में घुठिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आदित्य कुमार ने बताया कि चार जनवरी को नगर प्रखंड की घुठिया पंचायत के पंचायत सरकार भवन व जीविका भवन का उद्घाटन सीएम करेंगे. उद्घाटन को लेकर पहले से ही अधिकारी लगातार कामकाज की समीक्षा कर अधूरे कार्यों को पूरा कर रहे हैं.
काम पूरे करने में जुटे अधिकारी
वहीं पंचायत सरकार भवन व जीविका भवन की बिल्डिंग व रंग-रोगन का कार्य अतिरिक्त मजदूर लगा कर पूरा किया जा रहा है. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पंचायत सरकार भवन में चार जनवरी से पहले प्लास्टर के साथ-साथ रंग-रोगन का काम पूरा कर लिया जायेगा. वहीं छोटी-छोटी समस्याओं को भी दूर किया जा रहा है. घुठिया पंचायत के गुलजार बिगहा, कठौतियां सहित कई गांवों में विकास का काम पूरा किया जा रहा है. मुखिया प्रतिनिधि आदित्य कुमार ने बताया कि गांवों में नाली, गली, शौचालय, राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने का काम अंतिम चरण में है.
साधुचक व दुर्वे गांव में बनेगा स्टेडियम
घुठिया पंचायत के साधुचक व दुर्वे गांव में स्टेडियम बनाने का काम जल्द शुरू होगा. इसके लिए शिलान्यास की तिथि भी जल्द तय की जायेगी. इधर सीएम के आगमन को लेकर लगातार गांवों में बैठक हो रही है. बैठक कर अधूरे कार्यों को पूरा करने में अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक जुटे हुए हैं. साधुचक व दुर्वे गांव में स्टेडियम बन जाने के बाद खेलकूद में काफी सुविधा मिलेगी. स्टेडियम बनाने के लिए कई साल से लोगों द्वारा मांग की जा रही थी. इसकी योजना एक साल पहले बनायी गयी थी.
क्या कहते हैं नगर बीडीओ
बीडीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सीएम के आगमन से पहले पंचायत सरकार भवन व जीविका भवन बनकर तैयार हो जायेगा. आसपास के गांवों में अधूरी योजनाओं को भी पूरा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 50 से अधिक मजदूर लगाकर पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन के साथ-साथ गांवों में नाली, गली, शौचालय, राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने का काम पूरा किया जा रहा है.