Gaya News: सेंट्रल जेल की महिला सिपाही के घर से नकदी समेत लाखों के जेवर चोरी, बहन की शादी में जाना पड़ा महंगा
Gaya News: सेंट्रल जेल की महिला सिपाही के घर से करीब एक लाख दस हजार नकदी समेत लाखों के जेवर की चोरी कर ली गयी है. इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है.
Gaya News: गया शहर क्षेत्र के बंद घरों व प्रतिष्ठानों में चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसी कड़ी में चोरों के गिरोह ने मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के चपरदह रोड में रघुकुल स्कूल के पास रहनेवाले रेलवे ड्राइवर संतोष कुमार के बंद में घुस कर एक लाख 10 हजार रुपये नकदी, तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी का खुलासा तब हुआ, जब परिजन सोमवार की सुबह अपने घर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. इधर, इस घटना को सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने गंभीरता से लिया. उन्होंने डॉग स्क्वायड की टीम से छानबीन कराने का निर्देश मगध मेडिकल थाने की पुलिस को दिया.
साली की शादी में जाना पड़ा महंगा
जानकारी के अनुसार, रेलवे ड्राइवर संतोष कुमार गुरुआ थाना क्षेत्र के नवाबचक गांव के रहने वाले कमलेश प्रसाद के बेटे हैं. उनकी पत्नी प्रेमलता कुमारी महिला सिपाही हैं. वे गया शहर स्थित सेंट्रल जेल में कक्षपाल के पद पर पोस्टेड हैं. रेलवे ड्राइवर संतोष ने अप्रैल महीने में गृहप्रवेश कर घर में रहना शुरू किया. साली की शादी में शामिल होने के लिए वे पूरे परिवार के साथ एक दिसंबर को रोशनगंज थाना क्षेत्र के मंझौलिया गांव के रहने वाले बृजनंदन प्रसाद के घर गये थे. हालांकि, इस दौरान वे चार दिन पहले अपने बंद को देखने आये थे.
जेवरात के साथ नकदी रुपये भी चोरी
उस समय सबकुछ ठीक था. इधर, पीड़ित रेलवे ड्राइवर ने बताया कि कोंच इलाके में उनके नाम से कुछ जमीन थी, जिसे बेची थी. जमीन बिक्री से मिले 50-60 हजार रुपये घर में रखे थे. इसके साथ ही कुछ रुपये उनके चचेरे भाई के थे, जो पटना में रहते हैं. करीब एक लाख 10 हजार रुपये नकदी रखी थी. साथ ही घर में कुछ वैसे सोने-चांदी के जेवरात रखे थे, जिनका प्रयोग इन दिनों उनकी पत्नी नहीं करती थी. शादी में पहनने को लेकर कुछ जेवरात उनकी पत्नी अपने साथ ले गयी थी. इस कारण वे जेवरात बच गये. लेकिन, चोरों के हाथ करीब तीन लाख रुपये के जेवरात लग गये.
Also Read: Bihar News: औरंगाबाद पुलस और एसटीएफ की टीम ने की छापेमारी, हथियार- कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
चंदौती इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ी, तो मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में चोरी शुरू
जानकारी के अनुसार, चार माह पहले चोरों के गिरोह ने मगध मेडिकल थाना इलाके के बॉर्डर पर चंदौती थाना क्षेत्र के घूठिया रोड व कामदेवपुरम के पास एक ही रात आठ दुकानों का ताला तोड़ कर सनसनी फैला दी. उस समय एक्शन में आये एसएसपी आशीष भारती ने घूठिया रोड में पुलिस गश्ती बढ़ा दी. उस इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ी, तो अब चोरों ने मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में स्थित बंद घरों को निशाना बनाया शुरू कर दिया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि चपरदह रोड में रघुकुल स्कूल के पास सेंट्रल जेल में पोस्टेड महिला सिपाही के घर में चोरी होने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गयी है. छानबीन शुरू कर दी गयी है. उस इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. कोशिश की जा रही है कि चोरों का सुराग मिल जाये.