नौ सदस्यों ने सामूहिक रूप से दिया त्यागपत्र

गया न्यूज : संयुक्त निबंधक को लिखा पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:53 PM

गया न्यूज : संयुक्त निबंधक को लिखा पत्र

टिकारी़

प्रखंड की डिहुरा पैक्स प्रबंध समिति के नौ सदस्यों ने सामूहिक रूप से अपने पद से त्याग पत्र लिखा है. सदस्यों ने इस बाबत पत्र सहयोग समिति के संयुक्त निबंधक को लिखा है. सदस्य विनोद यादव, सोमफुलवा देवी, रामप्रवेश पासवान, सुनीता देवी, चिंता देवी, गुड्डू कुमार, सुरेंद्र कुमार यादव, अजीत कुमार सुमन व अमरेंद्र शर्मा ने इस्तीफा के लिए पत्र लिखा है. हालांकि, विभाग की ओर से इस्तीफा स्वीकार किये जाने को लेकर किसी तरह का कोई पत्र नहीं जारी किया गया है. सदस्यों ने आरोप लगाते हुए पत्र में कहा गया है कि पैक्स प्रबंधक की ओर से बैठक बुलाकर जबरन कार्यवाही पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जाता है, जो बहुत ही सोचनीय व चिंतनीय विषय है. मालूम हो कि मंगलवार को पैक्स प्रबंधकारिणी की बैठक बुलायी गयी थी. इस बाबत सभी सदस्यों को पत्र भी जारी किया गया था. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार को बुलायी गयी. बैठक में पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक व दो सदस्य शामिल हुए थे. इस कारण बैठक की कार्यवाही पूरी नहीं की गयी थी. श्री कुमार ने बताया कि इस्तीफा दिये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है.

क्या कहते हैं पैक्स अध्यक्ष

इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष मदन शर्मा का कहना है कि सदस्यों के आरोप सत्य से परे व बेबुनियाद तथा निराधार है. उन्होंने यह भी कहा कि जब सदस्य बैठक में आये ही नहीं, तो धमकी देने व जबरदस्ती करने का आरोप कहां से सही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version