जयगीर मोड़ पर सड़क हादसे में नौ लोग घायल
पिकअप वाहन का टायर फट जाने से हुई घटना
पिकअप वाहन का टायर फट जाने से हुई घटना
बाराचट्टी.
जीटी रोड जयगीर मोड़ के समीप पिकअप वाहन का टायर फट जाने से उस पर सवार नौ लोग घायल हो गये. घायल लोग एक मुंडन समारोह से वापस लौट रहे थे. जानकारी के अनुसार, वाहन का टायर फट जाने से उस पर सवार बाराचट्टी के कदल गांव के रहने वाली रेशमी देवी, दिनेश कुमार, रंजीत कुमार, पिंकी देवी, बिंदु मंडल, नाथू मांझी, मोहिनी मांझी, दीपनी देवी, ऋषभ कुमार घायल हो गये. सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस से सारे घायलों को बाराचट्टी अस्पताल लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस हक ने बताया कि सभी घायलों को मामूली चोट लगी थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है