लाडू गांव के पास निलाजन नदी पर पुल नहीं, लोग परेशान

मोहनपुर के लाडू गांव के समीप से गुजरी निलाजन नदी पर पुल नहीं रहने के कारण लोग काफी परेशान हैं. जानकारी के अनुसार, वर्षा ऋतु का आगमन होते ही नदी में पानी का तेज बहाव आने पर संबंधित इलाके के लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट जाता है.

By Prabhat Khabar Print | June 23, 2024 7:52 PM

बाराचट्टी. मोहनपुर के लाडू गांव के समीप से गुजरी निलाजन नदी पर पुल नहीं रहने के कारण लोग काफी परेशान हैं. जानकारी के अनुसार, वर्षा ऋतु का आगमन होते ही नदी में पानी का तेज बहाव आने पर संबंधित इलाके के लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट जाता है. लाडू गांव के लोगों का कहना है कि नदी में पानी आ जाने के कारण पड़ोसी प्रखंड बोधगया व जिला मुख्यालय में नहीं जा पाते हैं. ऐसे में उन्हें जिला मुख्यालय जाने के लिए बाराचट्टी होकर जाना पड़ता है. इस कारण समय और पैसे की काफी बर्बादी होती है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर नदी पर पुल बना दिया जाये तो इलाके की एक बड़ी आबादी को आवागमन का लाभ मिल सकेगा. नदी पर पुल निर्माण को लेकर कई दफा आंदोलन चलाया गया. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों ने वोट बहिष्कार भी किया था, मगर इसका कोई फल नहीं निकला. इस संबंध में लाडू गांव निवासी रवि कुमार ने बताया कि नये सांसद जीतन राम मांझी से काफी उम्मीदें हैं और मानना है कि उनकी अगुवाई में नदी पर पुल का निर्माण होगा. इससे इलाके में विकास की एक नयी गाथा लिखी जायेगी. वहीं पंचायत के मुखिया अजय कुमार शर्मा ने बताया कि संबंधित मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री सह गया सांसद जीतन राम मांझी से मुलाकात कर उनका ध्यान इस दिशा में आकृष्ट कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version