बिहार के बच्चों में टैलेंट की कमी नहीं, केवल मार्गदर्शन की जरूरत : एसएसपी

प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में गया के एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है. यहां के बच्चे काफी मेधावी हैं. केवल मार्गदर्शन की जरूरत है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:38 PM

बोधगया. प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में गया के एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है. यहां के बच्चे काफी मेधावी हैं. केवल मार्गदर्शन की जरूरत है. उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि समय की कीमत को पहचानते हुए लक्ष्य को निर्धारित करें व मंजिल हासिल होने तक ठहरें नहीं. उन्होंने बच्चों को गलत कार्यों से दूर रहने की नसीहत दी व कहा कि मोबाइल फोन व सोशल मीडिया से दूरी बना कर रखें. उन्होंने कहा कि यह पहली सफलता है जबकि जीवन में और भी अवसर आयेंगे जहां आपको सफल होना है. समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने जीवन में शिक्षा के महत्व को अहम बताते हुए कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान के बाद शिक्षा बहुत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यहां बच्चों में शिक्षा हासिल करने को लेकर जो उत्साह देख रहा हूं, वह काफी काबिले तारीफ है. डीइओ ने प्रभात खबर की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चों को प्रेरित करने के लिए बेहतर कार्य है. इसके लिए प्रभात खबर धन्यवाद का पात्र है. समारोह में गया संग्रहालय के अध्यक्ष अरविंद महाजन ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को सम्मानित होना बड़ी बात है, पर पब्लिक फोरम में सम्मानित होना बहुत बड़ी बात है. उन्होंने बच्चों से कहा कि यह एक शुरुआत है, पर प्रयास यह होना चाहिए कि हर मोड़ पर, हर सीढ़ी पर सम्मानित होने वाले कार्य करना चाहिए व जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन व सोशल मीडिया से दूर रहते हुए उनमें से अच्छी बतों का अनुकरण करने की अपील की. उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रभात खबर को साधुवाद देते हुए कहा कि बच्चों की मेधा को सम्मानित करना बेहतर कार्य है. इसके लिए प्रभात खबर धन्यवाद का पात्र हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version