गया न्यूज : गायब रहने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो अनिश्चितकालीन करेंगे धरना-प्रदर्शन : उपप्रमुख
गुरारू.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरारू में सोमवार को प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी व उपप्रमुख शैलेश कुमार ने जांच की. जांच के दौरान दोपहर दो से चार बजे तक कोई डॉक्टर नहीं मिले. इस दौरान प्रमुख उर्मिला देवी ने बताया कि वह जांच के साथ अपना इलाज कराने भी पहुंची थी. लेकिन, कोई स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं आये थे. किस डॉक्टर का रोस्टर है, यह भी नहीं बताया गया. उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. डॉक्टर के नहीं आने के बाद प्रमुख ने बीडीओ संभव कुमार सिंह को कॉल कर स्वास्थ्य केंद्र में बुलाया. इसके बाद यहां कि स्थिति से उन्हें अवगत कराया. प्रमुख ने गायब रहनेवाले डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है. उपप्रमुख शैलेश कुमार ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हर दिन शिकायतें आ रही थीं. जब स्वास्थ्य केंद्र में गये, तो दोपहर में एक भी डॉक्टर और कर्मी नहीं थे. उपप्रमुख ने कहा कि गायब रहनेवाले डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में कई शौचालय हैं. इसके बावजूद भी यहां मरीजों के लिए बने शौचालय में भी ताला लटका हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है