पीएनबी की एटीएम में चार दिनों से पैसे नहीं, ग्राहक परेशान
गुरुआ बाजार में संचालित पीएनबी की एटीएम में चार दिनों से पैसे नहीं हैं. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गुरुआ. गुरुआ बाजार में संचालित पीएनबी की एटीएम में चार दिनों से पैसे नहीं हैं. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि एटीएम में पैसे नहीं रहने के कारण रविवार से ही बंद है. इससे लोग परेशान हैं. जानकारी देते हुए श्रीराम बिगहा गांव निवासी सेना में तैनात ग्राहक प्रमोद कुमार ने बताया कि वह छुट्टी पर घर आये थे. रविवार को बैंक बंद रहने के कारण एटीएम से पैसा निकालने गये तो देखा एटीएम बंद है. आसपास के लोगों से उन्होंने जब पता लगाया तो जानकारी मिली कि तीन दिनों से एटीएम में पैसे नहीं हैं. इसके कारण रविवार को एटीएम बंद था. उन्होंने बताया कि गुरुआ जैसे बड़े बाजार में एटीएम में पैसा नहीं रहना या एटीएम बंद रहना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस संबंध में एटीएम की देखरेख करनेवाले कर्मी से बात करने की कोशिश की गयी, मोबाइल बंद मिला. वरीय शाखा प्रबंधक मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि इसकी सूचना संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है