22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए गया में कल से शुरू होगा नामांकन, बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल ब्याज चुका है. बिहार में स चरण में चुनाव होने हैं. इसमें पहले चरण में गया में चुनाव होगा जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी.

गया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव को लेकर 20 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. यह नामांकन समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के चैंबर में होगा. सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्र जमा लिये जायेंगे. हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह नामांकन की प्रक्रिया 20 से 28 मार्च तक चलेगी.

लेकिन, इन नौ दिनों में कई छुट्टियां पड़ रही हैं. इस कारण नामांकन की प्रक्रिया 20 मार्च, 21 मार्च, 25 मार्च व 28 मार्च को ही होगी. क्योंकि, 22 मार्च को बिहार दिवस का आयोजन होने के कारण पूर्व से ही सरकारी छुट्टी घोषित है. 23 मार्च को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है.

चुनाव आयोग की गाइडलाइन में उल्लेख है कि नामांकन की प्रक्रिया महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को किसी भी सूरत में नहीं होगी. इस कारण 23 मार्च को नामांकन नहीं होगा. 24 मार्च को रविवार पड़ने के कारण स्वत: छुट्टी है. वहीं, 26 व 27 मार्च को होली पर्व की छुट्टी है. इसीलिए, नामांकन की प्रक्रिया नौ दिनों में सिर्फ चार दिन ही चलेगी. हालांकि, इस विषय पर अबतक कोई भी अधिकारी अपना बयान देने से हिचक रहे हैं. क्योंकि, मामला चुनाव आयोग का है. लेकिन, सोमवार को इस बात की चर्चा समाहरणालय परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच हो रही थी.

डीएम व एडीएम ने समाहरणालय परिसर का लिया जायजा

नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के 48 घंटे पहले सोमवार को डीएम डॉ त्यागराजन व एडीएम (राजस्व) परितोष कुमार ने समाहरणालय परिसर का जायजा लिया. इस दौरान डीएम व एडीएम ने समाहरणालय गोलंबर पर स्वयं पहुंच कर एकल मार्ग, ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन पड़ाव, नो इंट्री, ड्राॅप गेट, बैरिकेडिंग इत्यादि के बारे में सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव व सिटी एएसपी पारसनाथ साहू से जानकारी ली.

अधिकारियों को डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का सख्ती से पालन कराएं. प्रत्याशी समेत मात्र पांच व्यक्ति ही निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम के कक्ष में अपना नामांकन पत्र समर्पित करने आ सकेंगे. किसी भी प्रत्याशी के अधिकतम तीन वाहन ही 100 मीटर की परिधि में आ सकेंगे.

डीएम ने स्पष्ट कहा कि नामांकन में भाग लेने के समय कोई भी अगर जुलूस, रैली, सभा व रोड शो करेंगे, तो उसका विधिवत अनुमति एसडीओ से प्राप्त करना होगा. डीएम ने सदर एसडीओ को निर्देश दिया कि जिला स्कूल व जिला परिषद के मैदान में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था कराएं. साथ ही प्रवेश निषेध है, एकल मार्ग व पैदल मार्ग सहित अन्य बातों की जानकारी संबंधित स्थानों पर फ्लेक्स के माध्यम से सार्वजनिक कराएं.

नामांकन को लेकर नया ट्रैफिक प्लान

डीएम ने बताया कि नामांकन के अवसर पर अभ्यर्थियों के साथ-साथ काफी संख्या में समर्थक वाहन व पैदल मार्ग से समाहरणालय गया आयेंगे. ऐसी स्थिति में यातायात नियंत्रण के लिए नाम निर्देशन अवधि में संवेदनशील स्थलों, ड्रॉप गेट व पार्किग स्थल से संबंधित ट्रैफिक प्लान बनाया गया है, जो निम्न प्रकार है.

गया शहर के इन इलाकों में वाहनों के लिए नो इंट्री (प्रवेश वर्जित)

  • काशीनाथ मोड़ से डीएम गोलंबर की तरफ जाने वाले रोड में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. (आपातकालीन सेवा को छोड़कर)
  • कोयरीबाड़ी मोड़ व दिग्घी तालाब (मंदिर) तीनमुहानी से डीएम गोलंबर की ओर जाने वाले रोड में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. (आपातकालीन सेवा को छोड़कर)
  • पीरमंसूर मोड़ से समाहरणालय (डीएम गोलंबर) की ओर जाने वाले मार्ग में सभी प्रकार की वाहन पूर्णतः वर्जित रहेगा. (आपातकालीन सेवा को छोड़कर)
  • वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट के पास सब्जी मंडी की ओर से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

वाहनों का वैकल्पिक मार्ग

  • काशीनाथ मोड़ सीधे बाटा मोड़ से दहिने टेकारी रोड जीबी रोड (जेपीएन अस्पताल) होते हुए जायेंगे.
  • कोयरीबाड़ी मोड़ दिग्घी तालाब (मंदिर) आइएमए हॉल गांधी मैदान चर्च गेट (एपीआर) मोड़ होते हुए जायेंगे.
  • पीरमंसूर मोड़ से बाएं मुड़कर पितामहेश्वर कोयरीबाड़ी मोड़ होते हुए जायेंगे.

पार्किंग की व्यवस्था

अभ्यार्थीगण के साथ आये वाहनों की पार्किंग जिला परिषद गया में की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें