31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार दूसरे लोकसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर नोटा का कब्जा

गया लोकसभा सीट से मतगणना के बाद तीसरे स्थान पर यहां नोटा ही लगातार दूसरे लोकसभा चुनाव में रहा है. कोई भी तीसरा दलीय या निर्दलीय प्रत्याशी नोटा के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका.

जितेंद्र मिश्र, गया. गया लोकसभा सीट से मतगणना के बाद तीसरे स्थान पर यहां नोटा ही लगातार दूसरे लोकसभा चुनाव में रहा है. कोई भी तीसरा दलीय या निर्दलीय प्रत्याशी नोटा के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. पिछले लोकसभा चुनाव में नोटा को 30030 वोट मिले थे. अब 2024 के लोकसभा चुनाव में नोटा को 17288 मत मिले. नोटा के तीसरे स्थान पर रहने के बाद यह बात की चर्चा हर किसी के जुबान पर रही. हर कोई यह कह रहा था कि पक्ष व विपक्ष दोनों के काम से असंतुष्ट लोगों ने ही नोटा को अपना विकल्प चुन लिया. एनडीए प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व राजद प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत समेत 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे थे. इसमें राजद प्रत्याशी सह बोधगया विधायक पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, बहुजन समाज पार्टी से सुषमा कुमारी, दी नेशनल रोड मैप पार्टी आफ इंडिया से गिरिधर सपेरा, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी से धीरेंद्र प्रसाद, भारतीय लोक चेतना पार्टी से शिव शंकर, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से सुरेंद्र मांझी और निर्दलीय अमरेश कुमार, अरुण कुमार, अशोक कुमार पासवान, आयुष कुमार, देवेंद्र प्रताप, रंजन कुमार व राजू कुमार चौधरी शामिल थे. प्रत्याशियों की लंबी-चौड़ी संख्या के बाद भी लोगों ने दो प्रत्याशियों के बाद नोटा पर ही ध्यान दिया. पोस्टल बैलेट में भी नोटा में 111 लोगों ने वोट कर दिया है. इसके अलावा पोस्टल बैलेट में कुमार सर्वजीत को विजयी प्रत्याशी जीतन राम मांझी से 451 वोट अधिक मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें