16 दुकानदारों को थमाया नोटिस

माप तौल विभाग ने विष्णुगंज में 42 दुकानों का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 11:22 PM

माप तौल विभाग ने विष्णुगंज में 42 दुकानों का किया निरीक्षण गया़ ग्राहकों को उचित माप तौल उपलब्ध कराने के लिए जिला माप तौल विभाग दुकानों में लगातार छापेमारी कर रहा है. इस अभियान के तहत विभाग की टीम नगर प्रखंड के विष्णुगंज गांव स्थित 42 दुकानों में छापेमारी की. इनमें से 16 दुकानों के पास संबंधित लाइसेंस नहीं रहने पर उन्हें नोटिस दिया गया. नोटिस के माध्यम से इन दुकानों के प्रोपराइटरों को एक सप्ताह के भीतर लाइसेंस लेने के लिए निर्देश दिया गया है. समय-सीमा के भीतर लाइसेंस नहीं लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यह जानकारी देते हुए माप तौल विभाग के निरीक्षक सुदामा पटेल ने बताया कि पूरे जिले में विभाग की ओर से छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बालू घाटों पर धर्म कांटा का भी सत्यापन किया गया. जिलान्तर्गत बंदोबस्त सभी बालू घाटों पर लगे धर्मकांटे का सत्यापन नहीं कराने के कारण उन्हें भी नोटिस दिया गया है. श्री पटेल ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर सत्यापन नहीं कराने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version