50 हजार का इनामी कुख्यात रंजन गिरफ्तार

गया न्यूज : जिले टॉप 10 अपराधियों में शामिल रंजन की गिरफ्तारी के लिए इनाम था घोषित

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:56 PM
an image

गया न्यूज : जिले टॉप 10 अपराधियों में शामिल रंजन की गिरफ्तारी के लिए इनाम था घोषित

शेरघाटी/गुरुआ.

अनवर खान हत्याकांड में वांछित 50 हजार का इनामी कुख्यात रंजन को गुरुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोमवार को सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल और एएसपी शैलेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से शेरघाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अनवर खान हत्याकांड समेत कई मामलों में वांछित कुख्यात रंजन को गुरुआ स्थित बुद्धा स्कूल के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह गुरुआ थाना क्षेत्र के अमरसी बिगहा का रहने वाला है. यह काफी दिनों से भागा फिर रहा था. जिले में टॉप 10 अपराधियों में शामिल रंजन की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित था. इसके खिलाफ आमस, गुरुआ और डोभी थाना में मामला दर्ज है. सिटी एसपी ने बताया कि रंजन की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शेरघाटी एएसपी के नेतृत्व में एसआइटी गठित करने के उपरांत तकनीकी माध्यमों से सूचना आकलन कर छापेमारी की गयी. पुलिस ने उसे गुरुआ के पास से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि डोभी के कोठवारा में मेघा कंपनी से सड़क निर्माण में लेवी मांगने और मजदूर मुंशी के साथ मारपीट तथा फायरिंग को लेकर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

27 सितंबर 2023 को हुई थी हत्या

उन्होंने कहा कि वह गुरुआ थाना कांड संख्या 271/24 और आमस थाना कांड संख्या 341/24 में फरार चल रहा था. बता दें कि 27 सितंबर 2023 को आमस के सिहूली गांव के रहने वाले अनवर खान की हत्या बदमाशों ने उसे वक्त कर दी थी, जब वह अपने बेटे के साथ सैलून में सेविंग के लिए पहुंचे थे. इस घटना में सात आरोपितों को पहले ही पुलिस पड़कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने इनामी कुख्यात बदमाश रंजन को भी न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version